Search

Guru Randhawa और Sanjana Sanghi का नया गाना हुआ रिलीज

LagatarDesk: पंजाबी सिंगर Guru Randhawa और बॉलीवुड एक्ट्रेस Sanjana Sanghi का वीडियो सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस गाने का नाम `मेहंदी वाले हाथ` है. फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पिछले कुछ दिनों से Guru Randhawa इसका प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे थे. इसे भी पढ़ें: आर्मी">https://lagatar.in/army-day-73rd-foundation-day-of-the-indian-army-many-people-including-president-and-pm-congratulated/17971/">आर्मी

डे : भारतीय सेना का 73 वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई इस वीडियो में Guru Randhawa का अलग अंदाज दिख रहा है. Guru इसमें देसी मुंडे से लेकर आर्मी ऑफिसर के रुप में नजर आ रहे हैं. वहीं Sanjana Sanghi भी इसमें काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CKA4EJEJI5b/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CKA4EJEJI5b/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

T-Series के बैनर तले रिलीज हुआ यह गाना

इस गाने को टी-सीरिज ने रिलीज किया गया है. Guru Randhawa ने कहा, ‘ये गाना मेरे लिए एक नये सफर की तरह है. मेरे पुराने म्यूजिक से अलग इसमें मेरा एक नया चेहरा दर्शकों को दिखेगा. मैं खुश हूं कि इसके जरिये मैंने देश के प्रति अपना प्यार जताया’. [caption id="attachment_17982" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/army.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Guru इसमें देसी मुंडे से लेकर आर्मी ऑफिसर के रुप में दिख रहे हैं [/caption] वहीं Sanjana Sanghi उनके इस एल्बम सॉन्ग को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा- Guru Randhawa के शानदार को-एक्टर हैं. आखिरी बार Sanjana Sanghi फिल्म `दिल बेचारा` में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखीं थी. सुशांत के निधन के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज किया गया था. Sanjana Sanghi के इस गाने का लुक लोगों को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग को सचेत एंड परंपरा ने म्यूजिक दिया है. वहीं, गाने के lyrics सईद कादरी ने लिखे हैं. इस गाने को अरविंद खैरा ने डॉयरेक्ट किया है. इसे भी पढ़ें: शेयर">https://lagatar.in/sensex-starts-20-points-higher-in-market-share/17973/">शेयर

बाजार की शुरुआत Sensex में 20 अंकों की तेजी के साथ [caption id="attachment_17988" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/orange-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> T-Series के बैनर तले रिलीज हुआ है यह गाना[/caption]

Sanjana के फैंस के दिलों को मिलेगी राहत

इससे पहले Sanjana Sanghi फिल्म `दिल बेचारा` में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट दिखीं थी. उस वक्त ऐसी खबरें आ रही थी कि Sanjana इंडस्ट्री छोड़ने वाली हैं. लेकिन अब ये गाना देखकर Sanjana के फैंस के दिलों को थोड़ी राहत मिलेगी. Guru Randhawa के गाने हमेशा लोगों की जुबान पर चढ़ी रहती हैं. इससे पहले रिलीज हुआ गाना `बेबी गर्ल` और `नाच मेरी रानी` हिट हो चुका है. इसे भी पढ़ें: आर्मी">https://lagatar.in/bermo-2-youths-returning-from-mala-2-seriously-injured/17962/">आर्मी

डे : भारतीय सेना का 73 वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई [caption id="attachment_17989" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/san.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> संजना सांघी के पैंस के लिए है खुशखबरी[/caption]
Follow us on WhatsApp