धनबाद : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) से अनुशंसित इतिहास/ नागरिक शास्त्र के 53 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया 13 नवंबर को शुरू हो गई. झारखंड स्थापना दिवस पर इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने शुरू कर दी है. काउंसिलिंग के लिए 53 अभ्यर्थियों को 13 नवंबर को डीआरडीए सभागार में बुलाया गया. कागजात की जांच के बाद प्रथम दृष्टया 53 अभ्यर्थियों के सभी कागजात सही पाए गए हैं. शेष 18 अभ्यर्थियों के कागजात की जांच फिर से की जाएगी. उसके बाद उन पर विचार किया जाएगा. 53 अभ्यर्थियों की सूची डीईओ कार्यालय ने जारी कर दी है. ज्ञात हो कि आठ नवंबर को 83 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था. इनमें से 71 उपस्थित हुए थे. यह भी पढ़ें : उपभोक्ता">https://lagatar.in/new-judge-of-consumer-forum-will-contribute-on-monday/">उपभोक्ता
फोरम के नये जज सोमवार को देंगे योगदान [wpse_comments_template]
झारखण्ड स्थापना दिवस पर नये शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

Leave a Comment