मेंबरशिप ग्रोथ एवं सर्विस प्राजेक्ट्स के लिए बधाई दी
सत्र 22-23 की अध्यक्ष लायन आशा अरोड़ा ने स्वागत भाषण दिया. सचिव सत्यभामा चौबे ने क्लब द्वारा किया गए सेवाकार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. अपना विजन क्लब के लोगों के साथ साझा किया. मुख्य अतिथि कमल जैन ने लायंस प्रभात द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ की. लायन सीमा बाजपेयी और संजय कुमार ने मेंबरशिप ग्रोथ एवं सर्विस प्राजेक्ट्स के लिए क्लब के सदस्यों को बधाई दी.मौके पर मौजूद थे
मौके पर काशी कनोई, दीपक चौबे, प्रकाश अरोरा, राजेश गदोड़िया, गजेंद्र सिंह छाबडा, रेखा जयसवाल, कमल अग्रवाल, डीपीआरओ मनोज नरेडी, कैबिनेट सेक्रेटेरी सुनील केडिया, वीके महेंद्रू, सिद्धार्थ मजूमदार, सुषमा त्रिवेदी, राकेश चौधरी, रोहित पोद्दार, अमित शर्मा, आस्था किरण, प्रमोद श्रीवास्तव, गणेश सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, सुनील गोयनका, अनिता गोयनका आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सीएमपीडीआई">https://lagatar.in/farewell-given-to-two-members-of-cmpdi/">सीएमपीडीआईके दो सदस्यों को दी गई विदाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment