Patna: बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें प्रीपोंड (preponed) दी हैं. बोर्ड परीक्षा 2021 अब 1 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी, 2021 तक जारी रहेगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट की जांच कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- JPSC 2021 के पहले तीन माह में 7 परीक्षाएं करेगा आयोजित, दिसंबर में एक लिखित परीक्षा
ये है परीक्षा की नई समय सारिणी
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पहले 2 फरवरी से शुरू होनेवाली थी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. और प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से 18 जनवरी, 2021 के बीच होंगी. BSEB की ओर से 19 दिसंबर को प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री ने कहा, CBSE परीक्षाएं फरवरी के बाद संभव , मार्च में होने के संकेत, तिथियों पर मंथन जारी
BSEB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए पहले ही डेटशीट जारी कर चुका है. कक्षा 12 के लिए पहली शिफ्ट में फिजिक्ट का पेपर और दूसरी शिफ्ट में राजनीति विज्ञान या हिंदी का पेपर होगा.छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने, विश्लेषण करने के लिए 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम दिया जाएगा. राज्य बोर्ड ने तो अपनी डेटशीट जारी कर दी है लेकिन कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE के छात्र अभी भी बोर्ड परीक्षा 2021 के शेड्यूल की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबरः CBSE मार्कशीट से फेल शब्द हटा, 10वीं,12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल