Search

आदित्यपुर के कारोबारी के गायब होने के मामले में नया मोड़, पत्नी का कथित ऑडियो वायरल, स्टाफ़ की पत्नी को कहा-आपका लड़का सही सलामत पहुंच जाएगा

Adityapur : छह दिन से ग़ायब राजधानी मिल के मालिक महेंद्र अग्रवाल और उनके कर्मचारी अश्विनी महतो के साथ कहीं छुपे हुए हो सकते हैं. महेंद्र अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे यह खुलासा कर रही हैं. वायरल ऑडियो के अनुसार यह अपहरण की कहानी मनगढ़ंत और पूरी प्लानिंग से बनायी गई है. वायरल ऑडियो में सपना अग्रवाल ने स्टाफ़ की पत्नी से बातचीत करते हुए साफ़ कहा है कि वह दोनों सही सलामत हैं और एक घर में ही रह रहे है, महेंद्र अग्रवाल को आंखों से ठीक से नहीं दिखता, इसलिए उन्हें अपने साथ एक आदमी हमेशा जरूरत होती है. इसलिये अश्विनी उनके साथ रह रहा है. सपना अग्रवाल ने ऑडियो में अपने जेठ का जिक्र करते हुए कहा कि जेठ ने उनसे कहा कि तीन-चार दिन छुप के रहना पड़ेगा जिसके बाद मामला ठंडा होने के बाद धीरे-धीरे सब सही हो जाएगा. पांच साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. जिसके बाद ऑडियो से साफ़ पता चलता है कि महेंद्र अग्रवाल का अपहरण नहीं किया गया है, वह अपनी मर्जी से कहीं रह रहे हैं. पत्नी सपना अग्रवाल भी पुलिस को गुमराह कर रही हैं, हालांकि अभी तक पुलिस ने इस वायरल ऑडियो के बारे में कुछ नहीं कहा है. संभव है इसके आधार पर वह सपना अग्रवाल से बात करे. इस वायरल ऑडियो की पुष्टि पुलिस जांच में ही हो सकेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp