Ranchi : झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में मंगलवार को नवनियुक्त कुलपति डॉ. डीके सिंह ने पदभार संभाल लिया. डॉ. विजय पांडे का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर डॉ. डीके सिंह को जेयूटी का कुलपति नियुक्त किया गया था. इस मौके पर पूर्व कुलपति डॉ. विजय पांडे, रजिस्ट्रार डॉ. एके चौधरी, सहायक कुलसचिव सविता नायक, बीआईटी सिंदरी के प्रभारी डायरेक्टर प्रो. घनश्याम, सीयूजे रांची के प्रो एसके समदर्शी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक रॉय मौजूद थे. कुलपति के प्रभार लेने के बाद विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया गया. इसे भी पढ़ें – लातेहार">https://lagatar.in/latehar-st-annas-foundation-day-was-celebrated-at-st-xaviers-college/">लातेहार
: संत जेवियर्स महाविद्यालय में संत अन्ना का स्थापना दिवस मनाया गया [wpse_comments_template]
जेयूटी में नए कुलपति डॉ डीके सिंह ने संभाला पद

Leave a Comment