Search

नए मतदाता प्रज्ञा केंद्र से बनवा सकेंगे वोटर कार्ड, 30 रुपए शुल्क भी देना होगा

Jamshedpur : वोटर कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को निवार्चन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निवार्चन कार्यालय ने सभी जिलों में स्थित सीएससी (प्रज्ञा केन्द्र) को इसके लिए अधिकृत कर दिया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी कान्हू राम नाग ने बताया कि वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन से लेकर कार्ड प्राप्त करने का अधिकार जिले के सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के दे दिया गया है. वैसे लोग जिन्होंने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है, वे प्रज्ञा केन्द्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं. जिस केन्द्र से आवेदन दिया जाएगा, उसी केन्द्र से लाभुक को कार्ड प्राप्त होगा. इसे भी पढ़ें : कपाली">https://wp.me/pd6imw-B8S">कपाली

थाना के पूर्व चालक जब्बार की मोचीराम चौक के पास गोली मारकर हत्या
नया वोटर कार्ड (पहली बार) बनवाने के लिए सीएससी संचालक को 30 रुपए शुल्क देना होगा. पुराने ब्लैक एंड व्हाइट कार्ड के बदले रंगीन कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्य देय नहीं होगा. इसके अलावे वोटर कार्ड में बूथ परिवर्तन, नाम में सुधार, कार्डधारी की मृत्यु होने की स्थिति में सूची से नाम हटाने का भी काम किया जाएगा. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गरूड़ पोर्टल पर जाकर उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं. इसके लिए सीएससी संचालकों से कहा कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को राज्य निवार्चन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी ईआरओ, एईआरओ, सीएसची के वीएलई के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की और निर्देश दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp