Search

नया साल, नवविहान, नव परिधान, कुछ संकल्प, कुछ वादे संग नए इरादे…

अलविदा 2022 : नववर्ष 2023 का स्वागत बाहें फैलाए मनोरम वादियां गुलजार, पिकनिक स्पॉट और सेल्फी प्वाइंट पर जश्न-ए-बहार हैप्पी न्यू इयर, नववर्ष मंगलमय हो…के उभरे स्वर, आतिशबाजियों संग एक-दूजे को दी नए साल की मुबारकबाद Amarnath Pathak Hazaribagh: नया साल, नवविहान, नव परिधान, कुछ संकल्प, कुछ वादे संग नए इरादे…इन आनंद अतिरेक अनुभूतियों संग वर्ष 2022 को अलविदा करते हुए नववर्ष 2023 का हजारीबागवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. बाहें फैलाए यहां की गुलजार मनोरम वादियां लोगों को खुद में समाहित करने को व्यग्र हैं. पिकनिक स्पॉट और सेल्फी प्वाइंट पर जश्न-ए-बहार का दृश्य है. लोग गुजरे वर्ष 2022 को 31 दिसंबर की सूर्यास्त के साथ ही अलविदा कर दिया और सबकी निगाहें घड़ी की सूइयों के मध्यरात्रि 12 बजे पर पहुंचने पर टिक गई. जैसे ही कांटों ने 360 डिग्री का कोण बनाया हैप्पी न्यू इयर, नववर्ष मंगलमय हो, नया साल मुबारकबाद के स्वर जाड़े की गुलाबी रात में मध्यम-मध्यम उभरने लगे. फिर देखते ही देखते आतिशबाजियों का दौर शुरू हो गया. धूम-धड़ाके की शोर, डीजे की धमक और गीत-संगीत-नृत्य में शहर से गांव तक खो गया. सुबह सूर्य की नई किरणों के साथ लोगों ने नववर्ष 2023 का स्वागत किया. किसी ने पूजा-पाठ, तो किसी ने नए संकल्प, वादे और इरादे के साथ नए साल का शुभारंभ किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/12/hhh-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें– साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-search-continues-for-the-drowned-driver-of-the-highway-in-the-river-ganges/">साहिबगंज

: गंगा नदी में डूबे हाइवा चालक की तलाश जारी

गुलजार रही मनोरम झील, इठलाती रही कैनेरी हिल

नववर्ष के स्वागत के लिए मनारेम झील गुलजार रही, तो प्राकृतिक वादियों के बीच सैलानियों संग कैनेरी हिल इठलाती रही. इस बीच हजारीबाग के वन्यप्राणी अभ्यारण्य, कैफेटेरिया, शहीद निर्मल महतो पार्क और डेमोटांड़ पार्क समेत विभिन्न जगहों पर नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग व्याकुल रहे.

इंटरनेशनल होटल में लोगों ने 28 वेराइटी के व्यंजन चखे

शहर के मटवारी स्थित सुप्रसिद्ध एके इंटरनेशनल होटल में लोगों ने 28 वेराइटी के व्यंजन चखे. करीब 200 मेहमानों के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. यहां लोग ने लाइव सिंगिंग-डांसिंग का भी लुत्फ उठाया. पूरी रात उनका गुलजार रहा. यहां सिंगल और कपल ने जमकर आनंद उठाया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/12/hh-4.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें– प्रकृति">https://lagatar.in/nature-worshipers-will-have-to-give-sarna-religion-code-salkhan/">प्रकृति

पूजक आदिवासियों को देना होगा सरना धर्म कोड : सालखन

डीजे के साथ लोगों ने की मस्ती

एनएच-33 स्टेट बैंक के निकट होटल कैनेरी के बार, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल तीन भागों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए. यहां ड्रिंक्स और बफर डिनर के साथ लोगों ने नॉनवेज का लुत्फ डीजे की धमक के साथ उठाया. पीटीसी-मटवारी मार्ग स्थित होटल विनायक में एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मियों का जश्न मना. यहां खान-पान के साथ डांस का प्रोग्राम हुआ. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/12/hhh-3-2.jpg"

alt="" width="640" height="360" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp