पार्टी हित में काम करने का संकल्प : चंडी चरण देव
[caption id="attachment_213861" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="222" /> चंडी चरण देव[/caption] झामुमो जिला उपाध्यक्ष चंडी चरण देव ने कहा कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए उससे बचाव के लिए सरकार के बनाए गए नियमों का अनुपालन कराना, क्षेत्र के हर जरूरतमंद व्यक्ति विशेष तक पार्टी के सहयोग से मदद पहुंचाना और पार्टी हित में कार्य करना ही नए वर्ष का नया संकल्प है.
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराना है : रंजीत कुमार
[caption id="attachment_213863" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="300" /> रंजीत कुमार[/caption] जन अधिकार मंच सिंदरी के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि नये वर्ष में जन अधिकार मंच के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा रक्तदान सहित अन्य प्रकार की मदद पहुंचाना और खासकर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन संग समन्वय बिठाकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराना हमारा संकल्प है.
विकास को गति, संगठन को मजबूती : घनश्याम ग्रोवर
[caption id="attachment_213872" align="aligncenter" width="269"]alt="" width="269" height="250" /> घनश्याम ग्रोवर[/caption] भाजपा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने नए वर्ष में पार्टी द्वारा सौंपे गए पद का दायित्व निभाने, संगठन को मजबूती दिलाने, क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान करने को तत्पर रहने और क्षेत्र में विकास को गति दिलाने का प्रयास करने का संकल्प दुहराया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-liquor-bottles-dirt-at-picnic-spot/">धनबाद:
पिकनिक स्पॉट पर शराब की बोतलें, गंदगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment