शहर को सुव्यवस्थित करने का काम करेंगे: सुरोलिया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/prabhat-300x291.jpg"
alt="" width="300" height="291" />
बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि नव वर्ष पर हमने संकल्प लिया है कि शहर को सुव्यवस्थित करने का काम करेंगे. उन्होंने लोगों सेअपील की है कि शहर को साफ तथा स्वच्छ रखें और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें. नए साल को यादगार बनाने का संकल्प : डॉ संजय प्रसाद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/principle-236x300.jpg"
alt="" width="236" height="300" />
गुरूनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने कहा कि नव वर्ष में संकल्प लिया है कि नव वर्ष को यादगार बनाएंगे. कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए छात्र-छात्राओं की मदद से जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करें तथा अपने आप को और अपने परिवार को स्वस्थ रखें. मॉर्निंग वॉक और योग करुंगा: तिवारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/aviskar-300x298.jpg"
alt="" width="300" height="298" />
आविष्कार डायग्नोस्टिक के पार्टनर देवेन तिवारी ने कहा कि सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक और योग करुंगा क्योंकि स्वस्थ रहना जरूरी है. उन्होंने अपील की है कि लोग योग करें . वजन कम करें . इस से शरीर फुर्तीला रहेगा और आप स्वस्थ्य रहेंगे. सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करूंगी: रमा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/rama-279x300.jpg"
alt="" width="279" height="300" />
बिल्डर रमा सिन्हा ने कहा कि नववर्ष को लेकर यह संकल्प है कि सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करूंगी. लोगों को इस बारे में जागरूक करूंगी . महिलाओं के उत्थान, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी काम करूंगी . महिलाएं सशक्त बनें, आत्मनिर्भर बनें: प्रियंका
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/priyanka-300x292.jpg"
alt="" width="300" height="292" />
जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल ने कहा कि मेरा संकल्प है कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम करूंगी. महिलाएं सशक्त बनें, आत्मनिर्भर बनें . इस दिशा में भी काम करूंगी . यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/corona-in-the-shakti-temple-of-dhanbad-heavy-impact-of-section-144-less-crowd-of-devotees/">नबादके शक्ति मंदिर में कोरोना, धारा 144 का भारी असर, भक्तों की भीड़ कम [wpse_comments_template]

Leave a Comment