Bermo: गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने नए साल में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में एक अरब 31 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना को पूरा कराने का संकल्प लिया है. श्री महतो ने लगातार से कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार में लगभग एक अरब 31 करोड़ रुपए की पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत हुई है, जिसका शिलान्यास हो चुका है . नए वर्ष में नल जल योजना को जमीन पर उतारना है. उन्होंने कहा कि कसमार प्रखंड में 116 करोड़, पेटरवार में 18 करोड़ और गोमिया में एक सौ करोड रुपए की राशि स्वीकृत है. इससे प्रखंड के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति होगी . यह भी पढें : सदर">https://lagatar.in/bokaro-life-saving-medicines-worth-lakhs-got-rotten-in-the-sandas-of-sadar-hospital/">सदर
अस्पताल के संडास में सड़ गई लाखों की जीवनरक्षक दवाएं [wpse_comments_template]
नया साल- नया संकल्प : हर घर में पानी पहुंचाएंगे लंबोदर

Leave a Comment