alt="" width="500" height="500" /> सुदिव्य कुमार[/caption] गिरिडीह सदर विधानसभा के जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि विकास योजनाओं को हर हाल में पूरा करने का संकल्प लिया हूं. इसके साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाउंगा. हर घर में जेएमएम के सदस्य बने इसकी रणनीति बनाउंगा. राज्य सरकार की विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाउंगा. [caption id="attachment_213309" align="alignnone" width="625"]
alt="" width="625" height="296" /> निर्भय शाहबादी[/caption] बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शहाबादी ने बताया कि नए साल पर जिले भर में पार्टी संगठन का विस्तार करने का संकल्प लिया हूं. शीघ्र ही कार्यकर्ताओं की बैठक बुला कर रणनीति तैयार की जाएगी. पार्टी से सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया गया है. [caption id="attachment_213316" align="alignnone" width="509"]
alt="" width="509" height="509" /> प्रकाश सेठ[/caption] गिरिडीह के डिप्टी मेयर सह प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि मैंने नए साल पर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया हूं. इसे लेकर इसी महीने सर्वे शुरू होगा. कुछ वार्ड है जहां बालिका शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. इसमें सुधार लाने का मैंने संकल्प लिया है. [caption id="attachment_213310" align="alignnone" width="462"]
alt="" width="462" height="517" /> डॉ सरफराज अहमद[/caption] गांडेय के जेएमएम विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि नए साल पर अपने विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया हूं. राज्य में जेएमएम गठबंधन की सरकार है. इसका मुझे पूरा फायदा मिलेगा. [caption id="attachment_213312" align="alignnone" width="433"]
alt="" width="433" height="524" /> अर्जुन बैठा[/caption] आजसू के केंद्रीय सचिव अर्जुन बैठा ने बताया कि गांडेय विधानसभा में जेएमएम और बीजेपी की तुलना में हमारा संगठन थोड़ा कमजोर है. मैंने गांडेय विधानसभा सहित पूरे जिले में आजसू को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है. [caption id="attachment_213314" align="alignnone" width="560"]
alt="" width="560" height="265" /> केदार हाजरा[/caption] बीजेपी के जमुआ विधायक केदार हाजरा ने बताया कि नए वर्ष में मैंने अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया है. राज्य में बीजेपी विरोधी जेएमएम की सरकार है. बावजूद इसके विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. मैं जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में उपस्थित रहूंगा. यह भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/giridih-by-constructing-mnrega-well-the-farmer-wrote-his-luck/">
गिरिडीह : मनरेगा कूप निर्माण कर किसान ने लिख डाली किस्मत [wpse_comments_template]

Leave a Comment