इंडिया टीम की ओर से खेलूंगी : दुर्गा
[caption id="attachment_214958" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="267" /> दुर्गा[/caption] घड़बड़ गांव की राष्ट्रीय स्तर की सीनियर क्रिकेटर दुर्गा कुमारी मुर्मू ने कहा कि नये वर्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में इंडिया टीम की ओर से खेलने के लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़े, करूंगी और खेलूंगी. यही नये वर्ष में उनका संकल्प है.
देश के लिए खेलना है : रूमा
[caption id="attachment_214928" align="aligncenter" width="200"]alt="" width="200" height="300" /> रूमा[/caption] रखितपुर निवासी रूमा कुमारी महतो ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम में खेलने का मौका मिल सके, इसके लिए प्रयास जारी है. मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के लिए खेलना ही नये वर्ष का संकल्प है.
इंडिया को जीत दिलाना है : सुनीता
[caption id="attachment_214933" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> सुनीता[/caption] घड़बड़ निवासी सुनीता कुमारी मुर्मू ने स्टेट टीम में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ इंडिया टीम में जगह बनाते हुए खेलना और इंडिया की टीम को जीत दिलाने के प्रयास को अपना नये वर्ष का संकल्प बताया.
जीत की माला सर को पहनाना है : पुष्पा
[caption id="attachment_214935" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> पुष्पा[/caption] रखितपुर की अंडर-19 की महिला क्रिकेटर पुष्पा कुमारी महतो ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन के साथ देश के लिए खेलते हुए जीत की माला अपने कोच श्रीराम सर को पहना सकूं, यही प्रयास मेरा नये वर्ष का संकल्प है.
क्रिकेट जगत में आगे जाना है : उर्मिला
[caption id="attachment_214939" align="aligncenter" width="225"]alt="" width="225" height="300" /> उर्मिला[/caption] खेतटांड़ निवासी उर्मिला कुमारी का कहना है कि पूरी लगन और मेहनत के साथ खेलते रहना और क्रिकेट जगत में काफी आगे तक जाना मेरा संकल्प है.
देश के लिए खेलना और जीतना : लक्ष्मी
[caption id="attachment_214944" align="aligncenter" width="295"]alt="" width="295" height="300" /> लक्ष्मी[/caption] घड़बड़ की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी मुर्मू ने कहा कि मां और पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास ही उसका नए वर्ष का नया संकल्प है.
खिलाड़ी इंडिया टीम की जर्सी लाये : श्री राम दुबे
[caption id="attachment_214946" align="aligncenter" width="135"]alt="" width="135" height="300" /> कोच श्री राम दुबे[/caption] महिला क्रिकेट क्षेत्र में इन प्रतिभाओं को प्रेरित व प्रशिक्षित कर रहे कोच श्री राम दुबे ने कहा कि बच्चियां खेल रही हैं, वह प्रखंड, डिस्ट्रिक्ट, राज्य स्तर पर खेलते हुए इंडिया टीम की जर्सी मुझे लाकर दे, यही प्रयास हमारा नए वर्ष का संकल्प है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-theft-took-place-in-three-houses-in-the-same-night-in-the-village-of-narayanpur-police-station/">जामताड़ा
: नारायणपुर थाना के गांव में एक ही रात तीन घरों में हुई चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment