Search

मां छिन्नमस्तिके के दर्शन के साथ नव वर्ष का शुभारंभ, SP ने खुद संभाली विधि-व्यवस्था की कमान

  • छिन्नमस्तिका मंदिर में 50 हजार से ज्यादा की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
  • रजरप्पा में मनाया पिकनिक 
  • दामोदर नदी में नौका विहार का भी लिया आनंद
Ramgarh :  रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में साल 2025 के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना के साथ नव वर्ष की शुरुआत की. अहले सुबह से ही रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. श्रद्धालुओं यहां दामोदर भैरवी संगम स्थल में स्नान-ध्यान कर हाथों में पूजा की थाली लेकर मुख्य मंदिर पहुंचे और कतारबद्ध होकर मां भगवती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. भक्तों ने माता छिन्नमस्तिके से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

भक्ति के साथ मनोरम दृश्य का भी उठाया लुफ्त

श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद यहां मनोरम दृश्य का भी लुफ्त उठाया. दामोदर भैरवी नदी के संगम पर पर्यटकों ने अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ पिकनिक कर नववर्ष के आगमन की खुशियां मनायी. इसके अलावे रजरप्पा मंदिर परिसर के पास अवस्थित दामोदर नदी में सैकड़ों लोगों ने नौका विहार का भी जमकर आनंद लिया. रजरप्पा के दामोदर और भैरवी नदी के अलावे बाह्मणधारा सहित क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे रहे.

रामगढ़ एसपी ने खुद संभाली विधि-व्यवस्था की कमान

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने खुद विधि-व्यवस्था की कमान संभाली. ताकि मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने पूरे मंदिर प्रक्षेत्र का दौरा कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश देते रहे. एसपी की मौजूदगी में यहां काफी व्यवस्थित ढंग से लोगों ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश किया और मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. विधि-व्यवस्था अच्छी होने के कारण अप्रत्याशित भीड़ होने के बावजूद मंदिर प्रक्षेत्र में किसी तरह की अफरातफरी नहीं हुई. मंदिर के पास भीड़ ना हो, इसको लेकर बड़े वाहनों को दो किलो मीटर पपहले ही रोक दिया था. लोग पैदल ही मंदिर तक पहुंचे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp