- झरिया में निकाली गई भव्य निशान यात्रा
Dhanbad : नए साल 2026 के आगमन पर पूरे कोयलांचल में अभूतपूर्व उत्साह और उमंग का माहौल है. साल के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने पिकनिक या शोर-शराबे के बजाय ईश-वंदना और मंदिरों में माथा टेक कर की.
सुबह की पहली किरण के साथ ही धनबाद के शक्ति मंदिर, हरि मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, सिंदरी स्थित साईं मंदिर, चासनाला स्थित कल्याणेश्वरी मंदिर ,कतरास चिटाही धाम स्थित राम मंदिर और झरिया के प्रसिद्ध श्याम मंदिर सहित तमाम शिवालयों और देवी धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

हारे के सहारे भगवान श्री श्याम का भव्य श्रृंगार
झरिया स्थित श्याम मंदिर में नववर्ष का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया गया. यहां सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों तक का उत्साह चरम पर था. हारे के सहारे भगवान श्री श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया, जिनके दर्शन मात्र के लिए हजारों श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े रहे.
श्याम मंदिर कमेटी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य निशान यात्रा का आयोजन भी किया. इस दौरान हाथ में केसरिया और रंग-बिरंगे निशान (ध्वज) थामे जब श्रद्धालु झरिया की सड़कों पर निकले, तो पूरा शहर 'जय श्री श्याम' के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
पारंपरिक परिधानों और विशेष वेशभूषा में सजी महिलाएं और युवतियां श्याम भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर थिरकती नजर आईं. यह यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर मंदिर पहुंची, जहां बाबा को निशान अर्पित किया गया.

मंदिर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेने से पूरे वर्ष मन में सकारात्मकता और शांति बनी रहती है. भक्तों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की कि नया साल पूरे विश्व और विशेषकर कोयलांचल वासियों के लिए मंगलकारी, स्वास्थ्यवर्धक और समृद्धि लेकर आए.
भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों ने विशेष प्रबंध किए थे. स्वयंसेवकों की टोली पूरे समय कतारों को व्यवस्थित करने और बुजुर्गों की सहायता के लिए तैनात रही. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस बल की तैनाती विभिन्न मंदिर परिसरों में देखी गई. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment