Search

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई

Hamilton : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया.

 

न्यूजीलैंड  के बल्लेबाज डैरेल मिचेल ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल अर्धशतक ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी. तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो गई है.

 

इंग्लैंड ने हैमिल्टन वनडे में महज 175 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड ने ये लक्ष्य 33.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. डैरेल मिचेल ने नाबाद 56 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 54 रनों की पारी खेली. कप्तान मिचेल सैंटनर ने महज 17 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.


इंग्लैंड की बल्लेबाजी लगातार दूसरे वनडे में फेल हुई है. एक बार फिर ये टीम पचास ओवर भी नहीं खेल पाई. दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 36 ओवर में ढेर हो गई. टिकनर और नाथन स्मिथ ने इंग्लैंड को चोट पहुंचाते हुए मिलकर 6 शिकार किए.

 

टिकनर ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर चार विकेट झटके. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 42 रन जेमी ओवर्टन ने बनाए. पिछले मैच के शतकवीर कप्तान हैरी ब्रूक 34 रन पर आउट हो गए. जेमी स्मिथ, डकेट, रूट, जॉस बटलर कोई नहीं चला.


न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, विल यंग बिना खाता खोले आउट हो गए. विलियमसन भी 21 ही रन बना सके लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डैरेल मिचेल ने अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड की हार तय कर दी.

 

खासतौर पर डैरेल मिचेल ने 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर इंग्लैंड को चोट पहुंचाई. बता दें ये बल्लेबाज दोनों मैचों में आउट ही नहीं हुआ. मिचेल वनडे सीरीज में अबतक 134 रन बना चुके हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp