Search

पश्चिम सिंहभूम चैंबर का चुनाव रद्द करने पर नवनिर्वाचितों ने चुनाव पदाधिकारी को कहा-तानाशाह चुनाव को माना वैध

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार ओझा के आवास पर उनकी अध्यक्षता में गुरुवार को निर्वाचित पदाधिकारी एवं निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की आपातकालीन बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुख्य चुनाव पदाधिकारी विकास चंद्र मिश्रा द्वारा लिए गये तुगलकी फरमान जिसके तहत चुनाव रद्द करने की घोषणा की गयी है, हम सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस घोषणा को अमान्य करार देते हैं. उन्होंने घोषणा की कि एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण समारोह रखेंगे, जिसकी तिथि की घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि विकास चंद्र मिश्रा ने इस संस्था को पॉकेट की संस्था बना कर रख दिया है, जो अब इस तरह से नहीं चलेगा. यह व्यवसायियों के हित की संस्था है और व्यवसायी हित के लिये नई कमेटी शपथ ग्रहण लेते हुए अपने कार्य को सफलतापूर्वक करती रहेगी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी. उसी के अनुसार सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधा और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उसी के परिणाम स्वरूप सभी मतदाताओं ने अपना बहुमूल्य मत हम लोगों को देकर अपना विश्वास हम पर जताया है. उनका भरोसा हम विकास मिश्रा के कारण टूटने नहीं देंगे. साथ ही मुख्य चुनाव पदाधिकारी के द्वारा ही मतदान गिनती के उपरांत विजयी हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर उनके विजय की घोषणा की गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp