Search

झारखंड कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

Ranchi : झारखंड कांग्रेस की मांडर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार देर शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी उपस्थित थे. बंधु तिर्की ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के दौरान झारखंड एवं संगठन संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई. शुभम संदेश दैनिक अखबार से बातचीत में बंधु तिर्की ने बताया कि मांडर उपचुनाव जीतने के बाद उनकी बेटी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से नहीं मिली थी. इस बाबत उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात की है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp