चुनाव की जिम्मेवार निभा रहे पदाधिकारियों के साथ बैठक करके परिणाम की होगी समीक्षा : मीर Ranchi : कांग्रेस के निर्वाचित दोनों सांसद कालीचरण मुंडा और सुखदेव भगत बुधवार को कांग्रेस ऑफिस पहुंचे. इन दोनों का स्वागत प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया. इस मौके पर मीर ने कहा कि हारी हुए सीट को लेकर कई तरह की शिकायतें विभिन्न स्रोतों से आ रही है. हमें लगता है कि इसकी सामूहिक समीक्षा होनी चाहिए. बहुत जल्द चुनाव के जिम्मेवारी निभा रहे पदाधिकारियों के साथ बैठक परिणामों की समीक्षा होगी. हर चुनाव में टिकट के कई दावेदार होते हैं, मगर अंतिम रूप से नेतृत्व सारी परिस्थितियों का आकलन करके टिकट देता है. टिकट मिलने के बाद सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेवारी बनती है कि वह पार्टी प्रत्याशी के जीत के लिए काम करे.
जनादेश मोदी के खिलाफ है, जनता ने हमारी बातों को सुना और समझा
उन्होंने कहा कि खंडित जनादेश है. यह भी तय है कि यह जनादेश मोदी और भाजपा के खिलाफ है. 400 पार का दावा करने वाली भाजपा अपने दम पर बहुमत के आंकड़े 272 तक नहीं पहुंच पायी. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन लोगों के मुद्दे के साथ उतरा. हमारी बातों को देश की जनता से सुना और समझा. इसका परिणाम है चुनावी रिजल्ट. हमनें संविधान और आरक्षण बचाने के लिए मैदान में थे. देश में आपसी प्रेम-भाईचारा बनाने के लिए उतरे थे. जिसमें हम सफल हुए. यह अलग बात है कि संख्या बल से चुक गये. रही बात इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की तो यह अभी कुछ नहीं कहा सकता है, यह सबकुछ स्थिति, परिस्थिति पर निर्भर है. इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद ही कुछ सामने आ पायेगा. अगर मैं भी जिम्मेवार हूं तो जिम्मेवारी तय होगी : ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी का संगठन मजबूत होता है, उसमें ही टिकट के अधिक दावेदार होते हैं. यह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी बात है कि एक सीट के लिए कई-कई दावेदार रहे हैं. मगर यह भी तय है कि टिकट एक ही को मिलता है. कांग्रेस को जिन सीटों पर हार मिली है, उसकी गहराई से समीक्षा होगी. अगर मैं भी जिम्मेवार हूं तो जिम्मेवारी तय होगी. समग्रता से विचार होगा. उन्होंने कहा कि जिसके प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी हैं वे ही आदिवासी सीट हार गये हैं. निश्चित ही इसका प्रभाव विधानसभा चुनाव में पड़ेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार की तुलना में कई सीटों पर हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. एक से दो-दो लाख तक वोट की बढ़ोतरी हुई है. यह कम बड़ी बात नहीं है. हेमंत और आदिवासी से गद्दारी करने की सजा चमरा को मिली : सुखदेव भगत
लोहरदगा के नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि जितनी बड़ी जीत है, उतनी बड़ी जिम्मेवारी है. लोहरदगा के प्रभारी हमें नियुक्त किया गया था. मैं उसी समय तय किया था कि लोहरदगा से कांग्रेस को जिताना है, चाहे प्रत्याशी कोई भी हो. प्रभारी ने कहा था कि यहां से 1 लाख से अधिक से जीत होनी चाहिए. दूसरी बात राहुल गांधी का दौरे का असर हुआ. उन्होंने जो बातें कही, उसे जनता से सुनी. लोगों ने राहुल गांधी को स्वीकार किया है. समीर उरांव का हारना इसलिए भी अहम है कि वे भाजपा राष्ट्रीय जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष भी है.चमरा लिंडा मेरे छोटे भाई हैं. चमरा लिंडा ने हेमंत सोरेन के साथ गद्दारी की, आदिवासी से गद्दारी की. उनका यह भ्रम टूट गया कि आदिवासी वोटर उनका बंधुआ मजदूर हैं. वे आरएसएस-भाजपा के खिलौना बन कर रहे गए थे. जनता के आशीर्वाद से खूंटी में खूंटा गाड़ दिये : कालीचरण
खूंटी के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से खूंटी में खूंटा गाड़ दिये. मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने भरोस किया और जनता ने अपना समर्थन दिया, जिसके कारण यह जीत हुई. अर्जुन मुंडा के बारे में उन्होंने कहा कि जो जनता के बीच नहीं रहेंगे, उनका यही हाल होगा. यह लड़ाई जल, जंगल और जमीन बेचने और बचाने वालों के बीच था. हम सदन में इसकी आवाज बुलंद करेंगे.
Leave a Comment