Bokaro: एक नवविवाहिता ने शनिवार की शाम फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 सी के आवास संख्या 2065 में हुई. मृतका की पहचान सुमन कुमारी के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुमन की शादी सेक्टर 12 निवासी, प्राइवेट टीचर, पंकज कुमार के साथ जुलाई 2024 को हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस रिश्ते को सुधारने को लेकर शनिवार दोपहर दोनों में बातचीत हुई थी. इसके बाद पति छात्रों को पढ़ाने के लिए घर से बाहर चला गया. इसके बाद मृतका ने आवास के एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा लिया. काफी देर तक दरवाजा बंद रहने के उपरांत परिजनों ने इसकी सूचना मृतका के पति को दी. आने के बाद पड़ोसियों व पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया. तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी. इसे भी पढ़ें - संभल">https://lagatar.in/stone-pelting-during-survey-of-jama-masjid-in-sambhal-police-fired-tear-gas-shells-lathi-charged/">संभल
में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव, आगजनी, पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया [wpse_comments_template]
बोकारो: नवविवाहिता ने घर में फंदे से लटक कर दी जान

Leave a Comment