जिले से है. दहेज लोभियों ने दहेज के कारण नवविवाहिता की जान ले ली है. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पंचदही गांव की है, जहां नवविवाहिता को ससुरालवालों ने हत्या कर आनन-फानन में शव को जला दिया.
प्रताड़ित किया जा रहा था
परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित परिवार कहना है कि पंचदही निवासी संतोष के साथ बेटी की शादी की थी. शादी के बाद से ही लगातार ससुरालवालों द्वारा बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. आखिरकार गुरुवार को ससुरालवालों ने मारकर शव को जलाकर सबूत भी खत्म कर दिया है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-the-man-hanged-and-killed-the-person-was-under-stress-due-to-financial-constraints/44741/">बोकारो:युवक ने फांसी लगाकर दी जान, तंगी के कारण तनाव में था शख्स
आरोपी की तलाश जारी
FIR दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन के बाद अधजले शव को गड्ढे से निकालकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में ससुराल पक्ष के 3 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://english.lagatar.in/jamtara-protests-against-occupation-of-land-and-housing/44752/">जामताड़ा:जमीन और आवास पर कब्जा करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन
सभी की गिरफ्तारी होगी
इस मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि लड़की के परिजनों द्वारा ये आरोप लगाया गया है कि दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या की गयी है. इस पूरे मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी. इसे भी पढ़ें- NPCIL">https://english.lagatar.in/npcil-vacancies-72-posts-application-process-will-start-from-april-6/44348/">NPCILने 72 पदों पर निकाली वैकेंसी, 6 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया https://english.lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-will-definitely-win-from-nandigram-amit-shah-said-didi-is-losing-in-nandigram/44688/
https://urdu.english.lagatar.in/mnrega-mazdoor-rs-225-in-jharkhand-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/10839/
https://english.lagatar.in/mnrega-wages-of-rs-225-from-april-1-64-73-lakh-mnrega-workers-will-get-benefits/44683/
Leave a Comment