Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) कोयला कारोबारी शिवम हार्डकोक भट्ठा के मालिक राकेश ओझा से रंगदारी और भयादोहन का मामला न्यूज11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी और निरसा के कोल कारोबारी मैनेजर राय को महंगा पड़ गया. राकेश ओझा ने गोविंदपुर थाना में 27 जून को अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के विरुद्ध रंगदारी और भयादोहन का मामला दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने अरूप चटर्जी और मैनेजर राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अरूप चटर्जी के चिटफंड और रंगदारी के पुराने मामले में भी पुलिस ने कोर्ट से वारंट लिया है. पूछताछ भी हुई है. धनबाद पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी के आधा दर्जन मामले ओपन हुए हैं. पुलिस छापेमारी में मिले सामान की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है, जिसमें कई सबूत मिल सकते हैं.
अरूप रांची तो मैनेजर राय बराकर से हुए थे गिरफ्तार
जानकारी हो कि शनिवार 16 जुलाई को न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को रांची के कांके स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. कोयला कारोबारी परमेश्वर राय उर्फ में मैनेजर राय को बराकर के मैथन होटल से गिरफ्तार किया गयी. जानकारी के अनुसार अरूप चटर्जी पर देशभर में 21 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि मैनेजर राय के खिलाफ 25 अपराधिक मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस धीरे – धीरे अन्य मामलों में कोर्ट रिमांड ले रही है. इसी के साथ प्रतिदिन उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. यह भी तय है कि जेल से बाहर निकलने में काफी समय लग सकता है.
रंगदारी में मिली जमानत तो चिटफंड मामले में जेल
रंगदारी और भयादोहन मामले में हाईकोर्ट ने अरूप चटर्जी को 19 जुलाई को औपबंधिक जमानत दे दी थी. इसके बाद धनबाद के पुटकी थाना में 2018 में दर्ज चिटफंड कंपनी, केयर विजन के नाम पर ठगी मामले में पुलिस ने रिमांड लिया. इसी मामले में वह जेल में बंद है. बताया जाता है कि अरूप चटर्जी चिटफंड कंपनी चलाता था. ऑफिस बैंक मोड में था. कंपनी के लुभावने स्कीम में ग्राहकों से एजेंट के जरिये काफी रुपये निवेश कराया. एजेंट मनोज पंडित ने वर्ष 2016 में न्यालय में परिवाद संख्या 525/16 दायर किया था. कंपनी के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर अरूप चटर्जी व राकेश सिन्हा के खिलाफ 2018 में पुटकी थाना में ठगी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था.
बंगाल पुलिस ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट
अरूप चटर्जी के लिए पश्चिम बंगाल के 24 परगना कोर्ट ने भी धोखाधड़ी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. कोर्ट ने धनबाद जेल प्रशासन को पेशी का निर्देश दिया था. मामला 24 परगना के बागमती थाना कांड संख्या 693/ 15 से संबंधित है, जिसमें पेशी के बाद धनबाद के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी संजय कुमार की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है.
टाटा मोटर्स से सफारी गाड़ी ली, पैसे नहीं दिये
बैंक मोड थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित टाटा मोटर्स के मालिक से धोखाधड़ी कर बिना पैसे दिए सफारी गाड़ी लेकर चले जाने का आरोप है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता ने 22 जुलाई को न्यायालय में आवेदन दायर कर रिमांड करने का आग्रह किया. दरअसल अरूप चटर्जी 10 मार्च 2014 को टाटा मोटर्स के शोरूम गए और एक सफारी गाड़ी लेने की बात शोरूम के मालिक राजन प्रसाद से की. सफारी गाड़ी की कीमत 11 लाख 10 हजार थी. 4 माह के बाद भी पैसा नहीं दिया. तब राजन ने 15 जुलाई 2014 को बैंक मोड़ थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने अनुसंधान के बाद चार्जशीट दाखिल किया.
पूर्व जिप अध्यक्ष ने भी की ठगी की शिकायत
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने भी शनिवार 23 जुलाई को कालू बथान ओपी में अरूप चटर्जी पर ठगी की एक शिकायत की है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि अरूप चटर्जी ने 5 मार्च 2012 को केयर विजन चिटफंड के बारे में प्रलोभन देकर 10 लाख रुपए घर आकर लिया और आज तक सर्टिफिकेट या कोई कागजात तक नहीं दिया. मांगने पर बहाना बनाता रहा.
न्यूज 11 भारत कार्यालय खाली नहीं करने का मामला
इसके अलावा रांची के हरमू रोड स्थित पंचवटी टावर में न्यूज11 भारत के कार्यालय को खाली करने का आदेश रांची एसडीएम कोर्ट ने अप्रैल 2022 में ही दिया था. परंतु कार्यालय खाली नहीं हुआ. भवन के मालिक राम अवतार राजगढ़िया ने एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ना तो किराया देते हैं और ना ही कार्यालय खाली कर रहे हैं. इसके अलावा भी अरूप चटर्जी पर कई मामले हैं जिसमें आधा दर्जन से अधिक मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. कोडरमा में चेक बाउंस का भी एक मामला दर्ज है. साथ ही देवघर, रांची, मुंबई, पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. सभी जगह की पुलिस को जानकारी के बाद अब सभी धनबाद आ रहे हैं और कई थाना की पुलिस ट्रांजिट रिमांड करने की तैयारी में है
रंगदारी मामले में कई ठिकानों पर पड़ा छापा
धनबाद पुलिस ने राकेश ओझा से रंगदारी और भयादोहन मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुरुवार 21 जुलाई को अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के कई ठिकानों पर छापा मारा. अरूप चटर्जी के रांची कांके रोड स्थित मृदगुल हार्बोटेट अपार्टमेंट डोरंड स्थित कृष्ण अपार्टमेंट, रांची के हरमू रोड स्थित news11 भारत के कार्यालय में एक साथ छापेमारी की, जिसमें पुलिस ने कई संदिग्ध सामान बरामद किये. कई सीडी, पेनड्राइव, हार्ड डिस्क जब्त किया गया, जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिलने की आशा है. पुलिस ने जब्त सामान को कोर्ट में प्रस्तुत किये हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए बाहर भेजने तैयारी है.
यह भी पढ़ें: धनबाद : चार साल बाद भी धूल फांक रही अर्बन हाट योजना
Leave a Reply