Ranchi : न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने डीआईजी संजीव कुमार, व्यवसायी मनोज अग्रवाल और मीतू अग्रवाल के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की है. उन्होंने अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र के तहत फर्जी मामला दर्ज कराने के मामले में तीनों के खिलाफ मंगलवार को गोंदा थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायत में अरूप चटर्जी ने कहा है कि मैं न्यूज 11 नामक नेशनल चैनल का संचालक हूं. मैंने धनबाद में हुए करोड़ों रूपये के अवैध कोयले के खनन की जांच सीबीआई और ईडी से कराने का आदेश हाईकोर्ट से करवाया है. वर्तमान में यह मामला (14237/2024) सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है. 17 फरवरी को इस मामले की आखिरी सुनवाई निर्धारित है. इस जांच के दायरे में राज्य के कई भ्रष्ट पुलिस अफसर समेत कई खनन माफिया व सफेदपोश आने वाले हैं.
आज अखबार के माध्यम से मिली सूचना
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आज अखबार के माध्यम से सूचना मिली कि मेरे खिलाफ मीतू अग्रवाल ने रंगदारी मांगने का एफआईआर दर्ज कराया है. अखबार में छपी खबरों के अनुसार, मामला वेस्ट बोकारो (रामगढ़) ओपी में दर्ज करवाया गया है. मेरी ना तो मीतू अग्रवाल से और ना ही मनोज अग्रवाल से कभी मुलाकात और बात हुई है एक षड़यंत्र के तहत मनोज अग्रवाल ने 31 जनवरी को 12:21 मिनट पर मेरे नंबर पर फोन किया था. उस वक्त मैं वृंदावन से दिल्ली के रास्ते में था. मनोज अग्रवाल ने फोन कर एक खबर के प्रसारण के संबध में मुझसे बात की. उसने हंसते हुए कहा कि मैं मिला जुलाकर कोयले का कार्य तो करता ही हूं भैया…आपसे मिलना चाहता हूं. मैंने मनोज अग्रवाल से कहा कि मैं झारखंड से बाहर हूं. अगर आप प्रसारित खबर में अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो चैनल के संपादक अनूप सोनू के समक्ष रख सकते हैं. कहा कि दर्ज शिकायत के साथ मैं मनोज अग्रवाल से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी अटैच कर रहा हूं.
सात दिनों तक मैं दिल्ली में था
अरूप चटर्जी ने कहा है कि मैं 25 जनवरी को अपने बेटे के ओपरेशन के लिए दिल्ली गया था और एक फरवरी को सेकेंड हाफ में रांची वापस लौटा. कहा कि मुझे वाई श्रेणी (सीआरपीएफ) की सुरक्षा मिली है, इसलिए इसकी सूचना मुझे पुलिस मुख्यालय को भी देनी होती है. मैं सात दिनों तक दिल्ली में था इसका रिकॉर्ड पुलिस मुख्यालय व गृह विभाग के पास उपलब्ध है.
कहा कि मेरे खिलाफ एफआईआर का अंदेशा पहले से ही था, जब संजीव कुमार डीआजी हजारीबाग बने. इसलिए इसकी जानकारी मैंने पहले ही लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और गृह विभाग को दे दी थी. धनबाद में करोड़ों रूपये के अवैध खनन में संलिप्त डीआईजी संजीव कुमार व खनन माफिया ने मनोज अग्रवाल व मीतू अग्रवाल को आगे करके मुझे फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की है.
दर्ज शिकायत में कहा कि दो माह पहले भी मेरी मान और चरित्र हानि की कोशिश की गयी थी, जिसमें संजीव कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ मैंने दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में एफआईआर दर्ज करवायी थी. संजीव कुमार ने कुछ लोगों से मुझे इस केस को वापस करने की धमकी भी दिलाई थी. इस प्रकरण की जानकारी सुप्रीम कोर्ट व गृह विभाग (भारत सरकार) के संज्ञान में है.
मैं इस फर्ज़ी केस के मामले की जानकारी भी सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में ला रहा हूं. आगे कहा कि आपसे निवेदन है कि इस मामले की जांच कर षड्यंत्र रचकर सुप्रीम कोर्ट की प्रोसिडिंग रुकवाने की कोशिश करने वाले और मुझ पर मानहानि करने वाले डीआईजी संजीव कुमार, मनोज अग्रवाल और मीतू अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज कराने की कृपा करें.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3