LagatarDesk : शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को निधन हो गया था. इसके बाद आकासा एयरलाइन के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन अब एयरलाइंस को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर के आखिरी तक आकासा एयर 150 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी. आकासा हर दूसरे हफ्ते एक नया विमान को एयरलाइन के साथ जोड़ेगी. शुक्रवार को भी आकासा एयर ने बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू की है. (पढ़ें, BREAKING : राजभवन के सामने धरने पर बैठी रसोइया संघ की महिलाओं पर पेड़ की डाल गिरी, कई जख्मी )
तीन मार्गों में चल रही है आकासा की फ्लाइट
बता दें कि आकासा एयर ने 7 अगस्त को पहली उडान भरी थी. आकासा की पहली कर्मशियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद की थी. कंपनी ने पांच शहरों मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, बेंगलुरु और चेन्नई के लिए छह मार्गों पर उड़ानों की घोषणा की है. लेकिन मौजूदा समय में कंपनी की फ्लाइट तीन मार्गों मुंबई-अहमदाबाद, बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर चल रही है.
इसे भी पढ़ें : मथुरा : बांके बिहारी मंदिर में देर रात भगदड़, दम घुटने से दो लोगों की मौत
मार्च 2023 के अंत तक बेड़े में होंगे 18 विमान
आकासा के अनुसार, एयरलाइन बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर रोजाना दो-दो उड़ानों का परिचालन करेगी. बाद में कंपनी बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर परिचालन का विस्तार करेगी. इसके तहत 30 अगस्त 2022 से एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान और दूसरी उड़ान 19 सितंबर 2022 से शुरू की जायेगी. बेंगलुरु को चेन्नई से जोड़ने वाले मार्ग पर 10 सितंबर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. कंपनी की हर दो हफ्ते में एक नया विमान जोड़ने की योजना है. मार्च 2023 के अंत तक इसके बेड़े में 18 विमान होंगे.
इसे भी पढ़ें : लगातार दूसरे सप्ताह घटा विदेशी मुद्रा भंडार, 570.74 अरब डॉलर पहुंचा, स्वर्ण भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़ा
अकासा एयर में झुनझुनवाला की 45.97 फीसदी हिस्सेदारी
अकासा एयर में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. इस एयरलाइन कंपनी में कुल मिलाकर झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. इसके बाद अकासा में विनय दूबे की हिस्सेदारी 16.13 फीसदी है. इसके अलावा संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रमोटर हैं.
इसे भी पढ़ें : अंधेरे में सड़कें… राजधानी रांची के वीआईपी मूवमेंट वाली सड़कों पर 157 स्ट्रीट लाइट खराब
हर महीने दो नये विमान को जोड़ने का लक्ष्य
फिलहाल अकासा एयर दो 737 मैक्स विमानों के साथ परिचालन की शुरुआत कर रही है. Akasa Air ने बोइंग के 737 मैक्स एयरक्राफ्ट (737 Max Aircraft) की 72 यूनिट का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन की कोशिशहै कि वो हर महीने दो नये विमान को जोड़े. कंपनी हर 12 महीने में 12 से 14 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है. 18 विमानों की डिलीवरी मार्च 2023 तक होनी है. माना जा रहा है कि अकासा एयर घरेलू एविएशन सेक्टर में इंडिगो और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस को टक्कर देगी.
इसे भी पढ़ें : बाप रे… ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े, पढ़ें पूरी खबर