- खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- शहीदों की बेदी पर संकल्प लेने की जरूरत है
- बलिदान को याद करके बहुत दुःख होता है
: तोपचांची झील पर नया साल का जश्न मनाने उमड़ी सैलानियों की भीड़
शहीदों के प्रति राज्य सरकार दिखाए संवेदनशीलता
रामहरि गोप ने कहा कि 76 साल बीतने के बाद भी खरसावां गोलीकांड के शहीदों को चिन्हित नहीं किया गया है. राज्य सरकार को इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. मौके पर बाबलू सुंडी, रतनलाल केराई, हिटलर बानरा,विश्व विजय मार्डी, लाल मांझी, दीनू पाड़ेया, हेमंत मुर्मू, मनोज मार्डी, मंगल सिंह सोरेन, सेलाये मांझी, गर्दी सोय, संजय सोय, सचिन बानरा, सुजित कुमार बानरा समेत बड़ी संख्या में एपीआई पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-picnic-spot-buzzing-on-new-year/">कोडरमा: नया साल पर पिकनिक स्पॉट रहा गुलजार
आजाद भारत का सबसे बड़ा गोलीकांड था खरसावां गोलीकांड
आजादी के बाद पूरा देश राज्यों के पुनर्गठन के दौर से गुजर रहा था. तभी अनौपचारिक तौर पर 14-15 दिसंबर को ही खरसावां व सरायकेला रियासतों का विलय ओडिशा राज्य में कर दिया गया था. औपचारिक तौर पर एक जनवरी को कार्यभार हस्तांतरण करने की तिथि मुकर्रर हुई थी. इस दौरान एक जनवरी 1948 को आदिवासी नेता जयपाल सिंह मुंडा ने खरसावां व सरायकेला को ओडिशा में विलय करने के विरोध में खरसावां हाट मैदान में एक विशाल जनसभा का आह्वान किया था. विभिन्न क्षेत्रों से जनसभा में हजारों लोग पहुंचे थे. एक जनवरी 1948 का दिन गुरुवार और साप्ताहिक हाट का दिन था, इस कारण भीड़ काफी अधिक थी. किसी कारणवश जनसभा में जयपाल सिंह मुंडा नहीं पहुंच सके. रैली के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी. इसी दौरान पुलिस व जनसभा में पहुंचे लोगों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया. तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई और पुलिस की गोलियों से सैकड़ों लोग शहीद हो गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-angry-passengers-create-ruckus-due-to-cancellation-of-utkal-express/">जमशेदपुर: उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा
चाईबासा : विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखा डीसी ने किया रवाना
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर संग उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील की मौजूदगी में दैनिक जीवन में मशीनें आधारित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी बस के माध्यम से 1 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक जिला अंतर्गत निर्धारित 9 उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़ी हुई कुल 20 प्रदर्श, जो जीवन को सुलभ बनाने के लिए मनुष्य द्वारा किसी न किसी रूप में सुबह उठने से लेकर रात सोने तक में उपयोग करता आया है की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा. बताया गया कि यह प्रदर्शनी बस द्वारा निर्धारित विद्यालयों में तीन दिनों तक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-angry-passengers-create-ruckus-due-to-cancellation-of-utkal-express/">जमशेदपुर
: उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा
चिन्हित विद्यालयों की सूची
मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय, चाईबासा प्लस टू जिला स्कूल, चाईबासा प्लस टू उच्च विद्यालय, झींकपानी प्लस टू उच्च विद्यालय, मंझारी मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर प्लस टू उच्च विद्यालय, पुरुनियां रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय, मझगांव प्लस टू उच्च विद्यालय, चीटीमिटी इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-picnic-spot-buzzing-on-new-year/">कोडरमा: नया साल पर पिकनिक स्पॉट रहा गुलजार
चाईबासा : नप के लेखपाल पिनाकी हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : नगर परिषद चाईबासा में कार्यरत लेखपाल पिनाकी प्रसाद दास के सेवानिवृत्ति पर नगर परिषद सभागार में नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा रानी द्वारा पिनाकी प्रसाद दास को भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पिनाकी प्रसाद दास एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-angry-passengers-create-ruckus-due-to-cancellation-of-utkal-express/">जमशेदपुर
: उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा वहीं नगर परिषद कमी मुन्ना आलम ने कहा कि पिनाकी के सेवानिवृत्ति के पश्चात उनकी कमी हमेशा हम लोगों को महसूस होगी. मौके पर सिटी मैनेजर संतोष बेदिया, लोकेश कुमार, पवन मिंज, दीपक कुमार के अलावा काफी संख्या में नपकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-new-year-celebration-organized-at-mecon-headquarters/">रांचीः
मेकॉन मुख्यालय में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन
चाईबासा : रोटरी क्लब का 139वां मासिक रक्तदान शिविर
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 139वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया. आज का मासिक रक्तदान शिविर लगातार हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान करने वाले रक्तदाता प्रमोद सुरीन के रक्तदान से आरंभ किया गया. स्व हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित की जा रही यह रक्तदान सह जागरूकता शिविर का लक्ष्य आम लोगों की जरूरत के समय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-maithon-dam-buzzing-with-tourists-people-enjoyed-boating/">धनबाद
: पर्यटकों से गुलजार रहा मैथन डैम, लोगों ने लिया नौकाविहार का आनंद हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि इसके सफलतम आयोजन में निरंतर सहयोग के लिए शिविर के प्रायोजक खोखर परिवार एवं ब्लड बैंक के मनोज जी और नील जी का भी सहयोग है. वे बधाई के पात्र भी है एवं आशा करते हैं कि भविष्य में भी उनका साथ हमेशा बना रहेगा. शिविर में क्लब कर अध्यक्ष हीना ठक्कर सचिव हर्ष राज मिश्रा के साथ ही क्लब के सदस्य गुरमुख सिंह खोखर, महेश खत्री, बलजीत सिंह खोखर, रमेश दत्तानी एवं मदन लाल गुप्ता आदि उपस्थित थे. शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-maithon-dam-buzzing-with-tourists-people-enjoyed-boating/">धनबाद
: पर्यटकों से गुलजार रहा मैथन डैम, लोगों ने लिया नौका विहार का आनंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment