विदेशी शराब लदा पिकअप वैन जब्त
Godda: देवडांड पुलिस ने अवैध शराब लदे पिकअप वैन को जब्त किया है. पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चोरबाद के पास सड़क किनारे खड़ी सफेद रंग की पिकअप वैन बीआर 21जी 0294 को थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन द्वारा जब्त किया गया. वैन की तलाशी करने पर तिरपाल से ढककर रखे गए कार्टून को निकाला गया. कार्टून में विदेशी शराब ब्लू बोल्ड का रेपर लगे 180 एमएल के 3864 बाउच एवं 375 एमएल का 17 बोतल मिले. बरामद किए गए शराब की कीमत खुले बाजार में लाखों की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बाहर के राज्यों से चोरी छिपे शराब को मंगाकर बिहार एवं झारखंड में खपाया जाता है. ऐसे खेप को मुख्य मार्ग से नहीं ले जाकर साइड के रास्ते से बाहर ही बाहर ले जाया जाता है, ताकि पकड़ में नहीं आ सकें. सीमावर्ती क्षेत्र बिहार एवं बंगाल से जुड़े होने की वजह से आए दिन अवैध शराब की ढुलाई का मामला सामने आते रहता है. गाड़ी समेत शराब की बोतल को जब्त करते हुए अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ भादवि एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
——–
सीने पर कलश रखकर माता की आराधना
Godda: शारदीय नवरात्र पर भक्त माता की आराधना में जुटे हैं. ऐसे में तमाम भक्त अपने तरीके से पूरे भक्तिभाव के साथ माता की आराधना कर मां को प्रसन्न करते हैं. माता के एक ऐसे ही अनन्य भक्त महगामा के अशोक झा हैं. जो गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सीने पर कलश रख कर माता की आराधना में लीन हैं. भक्ति के प्रति ऐसी आस्था बहुत कम ही देखने को मिलती है. परिजन बताते हैं कि बिना अन्न और जल ग्रहण किये ऐसे ही अवस्था में बिना हिले डुले माता की आराधना करते हुए नौ दिनों तक लीन रहेंगे. इस दरमियान पूजा स्थल पर घर वाले ही दीप धूप प्रज्वल्लित कर पाठ करेंगे.
———-