त्योहार को लेकर होटलों में खाद्य सामग्रियों की जांच
Godda: दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों को लेकर शहर के होटलों में खाद्य सामग्रियों की जांच की गई. डीसी जिशान कमर के निर्देश पर कार्रवाई की गई. इस दौरान कई होटलों के मिठाई दूध और अन्य खाद्य सामग्रियों का नमूना लिया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
——–

घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग को लेकर छापा
Godda: घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग करने के लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिये. इसके तहत शहर के दो दर्जन से अधिक होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई. अनुमंडस पदाधिकारी गोड्डा के आदेशानुसार घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक स्थानों में होने से संबंधित मामलों की जांच हेतु अभिनव कुमार परीक्ष्यमान उपसमाहर्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया. जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर एवं सहायक अभियंता राजीव कुमार थे. जांच दल के सदस्यों द्वारा गोड्डा शहरी क्षेत्र में 27 होटलों, मिष्ठान भण्डारों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में रौतारा चौक स्थित महर्षि मेही मिष्ठान भण्डार, अभिषेक स्वीट्स, राजकुमार होटल, शालीमार होटल, बांके बिहारी एवं भागलपुर रोड स्थित दावत ए ख़ास एवं डोसा प्लाजा में जांच की गई. जब जांच टीम इन होटलो में पहुंची तो पाया कि घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग धड़ल्ले से व्यवसायिक कार्य के लिए किया जा रहा था. होटल संचालकों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक कार्य में लाने के लिए जांच टीम द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा को समर्पित कर दिया गया है.
[wpse_comments_template]