- घर में रखा पांच क्विंटल चावल भी खा गए और सामान किया बर्बाद
Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड अंतर्गत पडसा पंचायत के ग्राम सिलफोडी में शुक्रवार की देर रात 8 से 10 जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर बिनुसिंह पिंगुवा का घर तोड़ दिया. हाथियों ने घर में रखे 5 क्विंटल धान खा लिया और घर का सामान बर्तन, चारपाई सहित अन्य सामान बर्बाद कर दिया. बिनु सिंह पिंगुवा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को वह घर में सो रहा था. इस दौरान 8 से 10 जंगली हाथियों का झुंड घर के समीप आ गया. हाथियों की आहट से नींद खुली तो देखा कि हाथी आंगन में विचरण कर रहा है. इस दौरान वह जान बचाकर भाग गया. इधर जंगली हाथियों के झुंड ने घर को तोड़कर घर में रखे लगभग 5 क्विंटल धान खाकर तहस-नहस कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश पटना से गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से खेती किए थे और साल भर का अनाज के लिए धान रखे थे. ताकि हमारा परिवार भूखे ना रह सके. लेकिन जंगली हाथियों के झुंड ने हमारा सारा सपना तोड़ दिया. जिससे मुझे 50 हजार से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है. अगर मुझे सहायता राशि प्रदान नहीं होती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मालूम हो कि बीते एक माह से मझगांव प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहे हैं और किसानों का धान एवं घरों को तोड़कर गरीब लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सूचना के बाद भी वन विभाग हाथियों को खदेड नहीं पा रही है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : चायनीज धागे से युवक का गला कटा, हालत गंभीर
नोवामुंडी : भाजपा जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : भारतीय जनता पार्टी जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय मिलन समारोह नोवामुंडी प्रखंड के कांडेनाला स्थित स्थान पर 2024 का लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित किया गया. मिलन समारोह की तैयारी जिला कार्यसमिति सदस्य अजीत सिंह जी ने किया. मिलन समारोह में सामूहिक भोजन के साथ चुनावी रणनीति तैयार किया गया. इस दौरान शंभू हाजरा ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां के हेमंत सिंह देव जी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष सह जगन्नाथपुर विधानसभा के नेता विपिन पुर्ती शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : गौतम सागर राणा की राजद में वापसी, पटना में लालू यादव ने दिलायी सदस्यता
मौके पर स्थानीय नेता साहू पूर्ति, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष शम्भू हाजरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष करीम शेख,कोषाध्यक्ष मधुसूदन तुबिद, अशोक पान, संजीव राय, मंगीलाल केराई, मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप, मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, बाबूलाल लाल मांझी,अनुज जेराई, संजय बरीक,गौतम महतो परमेश्वर महतो,मधु महतो, रवि समाड अर्जुन शरदर, रवि राज दास,चेतन गोप,रानी तिरिया, रानी करवा, चंद्र भानु गोप, नरेन्द्र नायक, अमरजीत पान, सुनील गोप,बेबी मैत्रा,उषा सिंकु उषा हेस्सा,सुवीर पान,बसंती बेहरा, पिंकी चंपिया, शंकर दास, शिवशंकर गुप्ता, धमेंद्र झा, अश्वनी चतर, भानु गोप, खेत्रो मोहन गोप, मिथुन गोप, संजीव मरली, श्यामलाल गोप आदि मिलन समारोह में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : TPC ने ली कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव के हत्या की जिम्मेदारी, कहा – संगठन का पैसा नहीं कर रहा था वापस
मझगांव : कोड़ा के कारण मझगांव विस का अस्तित्व बचा : मासूम
Majhgaon (Md Wasi) : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के जन्मदिवस पर जिला महासचिव मासूम रजा के द्वारा मनरेगा मजदूरों के बीच फलाहार का वितरण कर पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की और अपने वक्तव्य में मासूम रजा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कोल्हान के लिए एक आयरन मैन है. अपने मुख्यमंत्री काल में इन्होंने झारखंड प्रदेश में परिसीमन को लागू होने नहीं दिया अगर परिसीमन लागू कर दिया जाता तो एसटी,एससी समुदाय के लिए आरक्षित विधानसभा की सीटें घट जाती.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश पटना से गिरफ्तार
इन्होंने कोल्हन के विकास से कभी भी समझौता नहीं किया है. सरकार किसी की भी हो हमेशा कोल्हान वासियों के ज्वलंत मुद्दों से जुड़े रहे हैं. कभी भी कोल्हान वासियों के हितों की अनदेखी नहीं की है. उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल से पूर्व को अगर देखता हूं तो कोल्हान की सड़कें काफी खस्ता हाल रहे हैं. और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद कोल्हान की सड़कों का कायाकल्प हुआ उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में राजीव गांधी विद्युतीकरण के अंतर्गत सभी प्रखंडों में पावर सब स्टेशन की स्थापना हुई.
इसे भी पढ़ें : गौतम सागर राणा की राजद में वापसी, पटना में लालू यादव ने दिलायी सदस्यता
कोल्हन यूनिवर्सिटी का मार्ग प्रशस्त हुआ झीकपानी में इंजीनियरिंग कॉलेज एक बड़ी उपलब्धि रही उनका एक सपना था चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बनाने का उनके मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में उसके लिए करोड़ों की राशि भी आवंटन की गई थी मगर किसी कारण अब तक वह अधूरा है. उन्होंने जो विकास की लकीर कोल्हान और खासकर के सिंहभूम में खींची है वह हमेशा अविस्मरणीय है और रहेगा समाज हित में अनगिनत उनके ऐसे कार्य प्रमुखता से रहे हैं खासकर ”हो” समाज के लिए भी उन्होंने काफी संघर्ष किया और हो समाज महासभा हरिगुटू में उन्होंने अपने तत्कालीन संसदीय निधि से लाइब्रेरी बनाने का काम किया जिससे समाज के बच्चे शिक्षित हो सके.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : चायनीज धागे से युवक का गला कटा, हालत गंभीर
यही नहीं मझगांव विधानसभा अंतर्गत सिर्फ एक पीडबलुडी सड़क थी जो पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर भरभरिया तक थी. उनके मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में ही मझगांव विधानसभा की भी सभी सड़के अच्छी गुणवत्ता के साथ बनकर तैयार हुई आज जन्मदिन के अवसर पर उनके किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. मौके पर मझगांव पंचायत अध्यक्ष वसीम अकरम भी उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]