Ranchi : न्यूज मेकर्स को जनता के सवालात से रूबरू कराने के लिए हिंदी दैनिक ‘शुभम संदेश’ और यूट्यूब चैनल ‘लाइव लगातार’ एक कार्यक्रम प्रारंभ कर रहा है. इसका नाम “न्यूज रूम में न्यूज मेकर” है . इस कार्यक्रम में हम अतिथियों से आपके सवाल पूछेंगे. आप अपने सवाल हमें व्हाट्सएप नंबर 9693148080 पर सोमवार सुबह दस बजे तक भेज सकते हैं. सवाल के साथ अपना नाम और पता भी दें.
यह कार्यक्रम हर सप्ताह होगा. हर बार नये “न्यूज मेकर” होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे हमारे अतिथि जेपी आंदोलन के प्रखर सिपाही, पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय होंगे . कार्यक्रम के होस्ट वरिष्ठ पत्रकार डॉ संतोष मानव होंगे. कार्यक्रम में आपकी भागीदारी आपकी सजगता-जागरूकता का परिचायक होगा. तुरंत लिख भेजिए अपने सवाल.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार, दस अक्टूबर को दिन में एक बजे न्यूज पोर्टल lagatar.in और youTube चैनल livelagatar के अलावा lagatar.in के Facebook page https://www.facebook.com/lagatarnews24/ और Twitter https://twitter.com/lagatarIN पर होगा. इसके साथ ही चुनिंदा सवालों और उसके जवाब हिंदी दैनिक “शुभम संदेश” और lagatar.in पर प्रकाशित होगा. आप कार्यक्रम के दौरान भी हमारे फेसबुक पेज, ट्वीटर और लगातार डॉट इन के लिंक पर जाकर सवाल पूछ सकते हैं.