Mumbai : मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बता दें कि हाल ही में अमित शाह मुंबई गये थे. बताया जा रहा है कि एक शख्स काफी देर तक अमित शाह के आस पास घूमता नजर आया. मंबई पुलिस द्वारा सुरक्षा चूक मामले में मंगलवार को उस शख्स को गिरफ्तार किये जाने की खबर है.
यह शख्स आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए(हेमंत पवार) बताया जाता है. सूत्रों के अनुसार वह मुंबई स्थित मालाबार हिल में स्थित डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के दौरान संदिग्ध अवस्था से घूमता हुआ पाया गया था.
Amit Shah’s security breached in Mumbai, impersonator arrested
Read @ANI Story | https://t.co/UAxJMPQB8k#AmitShah #securitybreach #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/KAmt6q8Ldu
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2022
इसे भी पढ़ें : 83 डॉलर से नीचे आया कच्चा तेल, 3 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल!
गृह मंत्रालय का बैंड हाथ में पहना हुआ था
हेमंत पवार(32 ) मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के सुरक्षा घेरे के काफी पास में घूमता दिखा था. जानकारी के अनुसार उसके हाथ में गृह मंत्रालय का बैंड भी था. लेकिन वह इसे पहनने के लिए अधिकृत नहीं था. गृह मंत्रालय के किसी अधिकारी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, तब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने उसे 3 घंटे में ही खोज लिया. उस समय वह अपने घर धुले के लिए निकल रहा था.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी आज सुबह 118 भारत यात्रियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़े
इस मामले में उसे सजा भी हो सकती है
पुलिस के सूत्रों के अनुसार हेमंत पवार आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए है. उसके पास संसद का पास भी है. हालांकि उसने जो गृह मंत्रालय का बैंड हाथ में पहन रखा था, वह उसके लिए अधिकृत नहीं था. इस मामले में उसे सजा भी हो सकती है. पुलिस का मानना है कि कि हेमंत किसी व्यक्ति को यह दिखाना चाहता था कि वह वरिष्ठ नेताओं के कितने करीब है और वह गृह मंत्रालय में काम करता है.
जान लें कि अमित शाह मंगलवार को मुंबई आये थे. इस क्रम में उन्होंने बीएमसी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पार्टी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्षदों के साथ बैठक कर मंथन किया था. अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ही असली शिवसेना है.
Leave a Reply