Search

रूसी तेल टैंकर Marinera पर कब्जा कर लिये जाने की खबर,  अमेरिकी सेना का ऑपरेशन

New Delhi :  वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार किये जाने के बाद अमेरिका और रूस के बीच  तनाव चरम पर पहुंच गया है. आज अमेरिका ने इस आग में घी डालने का काम किया है.

 

 

 खबर है कि उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिका ने रूस के झंडे लगे तेल टैंकर मरीनेरा (Marinera) पर कब्जा कर लिया है. खतरनाक बात यह है कि इस सैन्य कार्रवाई के समय रूसी नौसेना के युद्धपोत और पनडुब्बियां उसी क्षेत्र में थीं.  


US European Command  ने  आज बुधवार को इस खबर की पुष्टि की है. कहा कि वेनेजुएला के तेल व्यापार से जुड़े रूसी टैंकर मरीनेरा को अमेरिकी सेना और कोस्ट गार्ड ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत अपने नियंत्रण में ले लिया है. फेडरल कोर्ट के वारंट के आधार पर  यह कार्रवाई किये जाने की सूचना है.
 
 
  एक्सपर्ट्स के अनुसार  रूसी झंडे वाले तेल टैंकर को जब्त करने से अमेरिका-रूस के बीच सैन्य टकराव का जोखिम काफी बढ़ गया है.  सूत्रों  के अनुसार मरीनेरा ने  काफी दिनों तक समुद्र में अमेरिकी घेराबमंदी को चकमा देने की कोशिश की. अंतत : नाकाम रही. 

 
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि  इस मिशन को अमेरिकी तटरक्षक बल और अमेरिकी सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. टैंकर पर कब्जा करने के मिशन के तहत ब्रिटिश हवाई अड्डों का इस्तेमाल किया गया  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp