Search

क्रिप्टो बैन की खबर से मार्केट में खलबली, एक सप्ताह में निवेशकों ने निकाले 1,073.7 करोड़

LagatarDesk :    शेयर बाजार की तरह क्रिप्टो मार्केट में भी अप एंड डाउन देखने को मिलता है. क्रिप्टो की लोकप्रियता एक तरफ जहां बढ़ रही है. दूसरी तरफ निवेशक क्रिप्टो मार्केट से पैसे भी निकाल रहे हैं. रिपोट्स के मुताबिक, बीते 1 हफ्ते में निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसीज में लगी अपनी 1000 करोड़ से ज्यादा रकम निकाली है. इसका कारण है पिछले कुछ दिनों से जो खबरें चल रही थी.

डरकर निवेशकों ने मार्केट से निकाले पैसे

दरअसल कहा जा रहा था कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं मिलेगी. इसे बैन कर दिया जायेगा. या फिर क्रिप्टो के लिए रेग्युलेटरी मेकैनिज्म तैयार करेगी. रेगुलेट या बैन की खबरों से डरकर निवेशकों ने हड़बड़ी में क्रिप्टो मार्केट से पैसे निकाले हैं. इसे भी पढ़े : अर्थशास्त्रियों">https://lagatar.in/economists-estimate-inflation-will-increase-further-pockets-will-be-difficult-to-handle/">अर्थशास्त्रियों

का अनुमान, अभी और बढ़ेगी महंगाई, जेब संभालना होगा मुश्किल

17 हफ्ते में पहली बार निवेशकों ने निकाले इतने पैसे

पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी से लोगों का भरोसा डगमगाया है. जिसके कारण निवेशकों ने रिकॉर्ड निकासी की है. 11 से 17 दिसंबर के बीच यानी एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी से रिकॉर्ड 14.2 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,073.7 करोड़ रुपये की निकासी की है.  आंकड़ों के मुताबिक, 17 हफ्ते में पहली बार क्रिप्टोकरेंसी से इतनी निकासी की गयी. इससे पहले जून 2021 में निवेशकों ने मार्केट से 9.7 करोड़ डॉलर की निकासी की थी. इसे भी पढ़े : सनी">https://lagatar.in/sunny-leones-new-song-madhuban-embroiled-in-controversy-accused-of-hurting-hinduism/">सनी

लियोनी का नया गाना ‘मधुबन’ विवादों में फंसा, हिंदू धर्म को आहत करने का आरोप

ग्लोबल मार्केट में आयी गिरावट और ओमिक्रॉन है मुख्य कारण

मालूम हो कि शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को बैन या रेगुलेट करने वाला बिल आने की बात थी. बिल के आने की आहट से ही पिछले 1 महीने से क्रिप्टो मार्केट में उथल-पुथल मची है. निवेशक जल्द से जल्द क्रिप्टोकरेंसी बेचकर छुटकारा पाना चाह रहे हैं.  हालांकि क्रिप्टो बिल इस गिरावट की अकेली वजह नहीं है. ग्लोबल मार्केट में आयी गिरावट भी इसका मुख्य कारण है. साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों में हो रही बढ़ोतरी भी इसका एक अहम कारण है.

क्रिप्टो निवेशकों की संख्या करीब 10 करोड़

भारत में क्रिप्टो निवेशकों की अनुमानित संख्या करीब 10 करोड़ है. ऐसे में अगर सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई कड़ा कदम उठाती है तो फिर निवेशकों में बिकवाली एकमात्र उपाय बच जायेगा. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-farmers-forced-to-sell-paddy-at-low-prices-to-middlemen-due-to-the-distance-of-the-procurement-center/">पटमदा

: खरीद केंद्र दूर होने के कारण किसान बिचौलियों को कम दाम में धान बेचने को मजबूर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp