- दिल्ली जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं नाराज विधायक
Ranchi : चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर 10 कांग्रेस विधायकों नाराज हो गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाराजगी इस कदर है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं भी हो सकते हैं. इन विधायकों को भरोसा था कि कांग्रेस के पुराने मंत्रियों की जगह नये चेहरों को जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस कारण वह नाराज हो गये हैं. खबर यह भी है कि वे सभी दिल्ली जाकर आलाकमान से अपनी शिकायत कर सकते हैं.
10 विधायकों ने मंत्रिमंडल से दूसरे विधायकों को मौका देने की मांग की
बता दें कि राजभवन से जिन तीन कांग्रेसी विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए बुलावा भेजा गया है, वे हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में भी शामिल थे. किसी प्रकार का विवाद ना हो इसको लेकर पार्टी ने सर्किट हाउस में सभी विधायकों को बुलाया गया था. लेकिन 10 विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की कि आलमगीर आलम सहित पूर्व के तीन मंत्रियों को नये मंत्रिमंडल से शामिल ना किया जाये और कांग्रेस के दूसरे विधायकों को मौका दिया जाये. इसके अलावा विधायकों ने इस बात की भी नाराजगी जतायी कि कैबिनेट में 12वें मंत्री का पद कांग्रेस को क्यों नहीं मिला.10 विधायकों ने मांग की है कि सत्र के बाद कांग्रेस के एक और मंत्री का शपथ होना चाहिए.