सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. बढ़ती महंगाई के बीच शिक्षा विभाग ने कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान में 2500 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक बढ़ाने का मन बनाया है. सरकार के इस फैसले से कुल पौने चार लाख के आसपास नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को लाभ होगा. इसे भी पढ़ें- सरकारी">https://english.lagatar.in/latehar-sp-does-not-attend-government-programs-and-meetings/45308/">सरकारी
कार्यक्रमों और बैठकों में नहीं जाते हैं लातेहार एसपी !
मूल वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि
पिछले साल कैबिनेट के फैसले में मूल वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है. यह अप्रैल महीने से लागू होगा. सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग ने कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयध्यक्षों की संख्या को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जानकारी मांगी है. राज्य के सभी जिलों के DEO को निर्देश दे दिए गये हैं. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHELने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
वेतनमान में वृद्धि की मांग थी
बता दें कि बिहार में पिछले साल जब शिक्षकों की हड़ताल हुई थी तो मुख्य मांगों में एक वेतनमान में वृद्धि भी थी. अब इंतजार खत्म होने वाला है और जल्द ही लागू होने की उम्मीद है. बताया जाता है कि बिहार में नियोजित शिक्षक हाईस्कूल से लेकर क्लास वन तक में अपनी सेवा दे रहे हैं. साल 2005 में सत्ता संभालने के बाद नीतीश कुमार ने बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों को बहाल किया था. बाद में नियोजित शिक्षकों को कार्यरत शिक्षक कहा जाने लगा. इसे भी पढ़ें- बाड़े">https://english.lagatar.in/20-pig-stolen-by-breaking-the-lock-of-the-enclosure-case-registered-at-the-police-station/45334/">बाड़ेका ताला तोड़ कर 20 सुअर की चोरी, थाने में केस दर्ज https://english.lagatar.in/nandigram-booth-case-election-commission-dismisses-cm-mamata-banerjees-charge/45312/
https://english.lagatar.in/couple-donated-to-twin-newborns-due-to-poverty/45325/
https://english.lagatar.in/sukma-encounter-hidmas-battalion-fires-rocket-launcher-on-jawans-naxalites-also-suffer-heavy-losses/45328/
Leave a Comment