Search

दादरा और नगर हवेली में धन प्राप्ति के लिए नाबालिग की बलि दिये जाने की खबर, तीन गिरफ्तार

Silvassa: दादरा और नगर हवेली में नौ साल के एक लड़के का अपहरण कर लिया गया और धन प्राप्ति के लिए मानव बलि की रस्म के तहत उसका सिर काट दिया गया. बाद में उसके शरीर के टुकड़े कर दिये गये पुलिस ने आज बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले की तह तक जाने के लिए 100 पुलिसकर्मी लगाये गये थे. दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरपी मींडा के अनुसार, गणेश कोला का नौ वर्षीय बेटा 29 दिसंबर को लापता हो गया था. अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गयी थी. जांच में पता चला कि लापता बच्चे की बलि रमेश सांवर, शैलेश खोखेड़ा व नाबालिग आरोपी ने दी थी. इसे भी पढ़ें : जॉनसन">https://lagatar.in/relief-to-johnson-johnson-company-bombay-high-court-allows-manufacture-sale-of-baby-powder/">जॉनसन

एंड जॉनसन कंपनी को राहत, बंबई उच्च न्यायालय ने बेबी पाउडर बनाने, बेचने की अनुमति दे दी

वापी में एक नहर के पास सिर कटा शव मिला

पुलिस के अनुसार  पड़ोसी राज्य गुजरात में वलसाड जिले के वापी में एक नहर के पास सिर कटा शव मिलने के बाद पिछले हफ्ते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और एक किशोर लड़के को हिरासत में लिया था. पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) जिले के सायली गांव से नौ वर्षीय बच्चा 29 दिसंबर को लापता हो गया था, जिसके बाद 30 दिसंबर को सिलवासा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/world-bank-estimates-indian-economy-will-grow-at-a-slow-pace-of-6-6-percent-in-the-financial-year-2023-24/">विश्व

बैंक का अनुमान, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6.6 प्रतिशत की धीमी रफ्तार से बढ़ेगी Indian economy

शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया 

पुलिस ने कहा कि लड़के का पता लगाने के लिए कई दलों को लगाया गया था. इस क्रम में डीएनएच जिले के मुख्यालय सिलवासा से लगभग 30 किमी दूर स्थित वापी में उसके हुलिए से मेल खाता एक सिर कटा शव मिला था. एक अधिकारी ने कहा कि जहां शव वापी में एक नहर के पास मिला था, वहीं शरीर के कुछ हिस्से सायली गांव में मिले थे, जहां मानव बलि की रस्म की गयी थी. उन्होंने कहा कि शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें :भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-in-punjab-rahul-gandhi-again-said-bjp-and-rss-people-are-dividing-the-country/">भारत

जोड़ो यात्रा पंजाब में, राहुल गांधी ने फिर कहा, भाजपा और आरएसएस के लोग देश को बांट रहे हैं…

सायली गांव से लड़के का अपहरण किया गया था

पुलिस ने कहा, जांच ने पुलिस को एक किशोर तक पहुंचाया. उसने खुलासा किया कि उसने 29 दिसंबर, 2022 को सायली गांव से पीड़ित का अपहरण किया था और अपने साथी की मदद से मानव बलि के रूप में उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिये गये किशोर से पूछताछ से पुलिस को अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने में मदद मिली. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिये गये लड़के ने खुलासा किया कि उसके दोस्त शैलेश कोहकेरा (28) ने पीड़ित की हत्या में उसकी मदद की थी.

सांवर ने आर्थिक फायदे के लालच में किशोर और शैलेश कोहकेरा को  बरगलाया था

उसने बताया कि रमेश सांवर भी साजिश का हिस्सा था. सांवर ने आर्थिक फायदे के लालच में किशोर और शैलेश कोहकेरा को मानव बलि रस्म के लिए बरगलाया था. इसके बाद, कोहकेरा और सांवर का पता लगाया गया और तीन जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि किशोर सायली गांव में एक चिकन की दुकान में कसाई का काम करता था. वह गुजरात में तापी जिले के कपराडा तालुका के करजान गांव का मूल निवासी है. उसे सूरत के निगरानी गृह में भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp