Search

खबरें पलामू की : ओबीसी मोर्चा का धरना 17 जनवरी को, मतदाता सूची प्रकाश‍ित

Palamu : मेदिनीनगर के माटी कला बोर्ड के कार्यालय में ओबीसी आरक्षण बचाओ मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत मेहता ने बताया गया क‍ि 17 जनवरी को डीसी कार्यालय के समक्ष विशाल एक दिवसीय धारना दिया जाएगा. जिसमें ओबीसी के तमाम समाजिक संगठन के साथ-साथ एसटी-एससी के सभी संगठनों से अपील की गई है क‍ि इस महाधरना में अपना समर्थन देकर ओबीसी की लड़ाई को मजबूती दें. उहोंने कहा कि जिस प्रकार से एससी-एसटी की लड़ाई में ओबीसी के लोगों ने अपना भरपूर समर्थन दिया था. उस दौरान कई लोगों पर मुकदमा हुआ और कई को जेल भी जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से मुख्य रूप से ओबीसी को जातिगत जनगणना कराकर संख्या के अनुपात में सभी जगह आरक्षण देने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा कुशवाहा पलामू के जिलाध्यक्ष अजीत मेहता, राष्ट्रीय मौर्य सेना के राष्ट्रीय महासचिव रवि रंजन मेहता, ओबीसी आरक्षण बचाओ मोर्चा के संयोजक रवि पाल, उप संयोजक रिंकू मेहता, सतीश कुमार, संयोजक अखिल झारखंंड पिछड़ा वर्ग महासभा रामनाथ चंद्रवंशी, संजय सिंह यादव, टाइगर रोशन मेहता, सुनील साव, ओमप्रकाश साव, ललन प्रजापति, कलीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 प्रकाशित

पलामू जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत गुरुवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जिसका अवलोकन आम लोग कर सकते हैं. बता दें क‍ि आयोग एवं मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देश को लेकर 9 नवंबर 2022 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 8 दिसंबर 2022 तक दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्र प्राप्त करने की कार्रवाई सभी मतदान केंद्रों एवं निर्धारित कार्यालयों में की गयी थी. उक्त दावा/ आपत्ति संबंधी प्रपत्रों का संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से निष्पादन के उपरांत अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का प्रकाशि‍त कर दी गई. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-women-police-station-in-charge-arrested-red-handed-taking-bribe-acb-hazaribagh-took-action/">रामगढ़

महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी हजारीबाग ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp