New Delhi : गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में फर्जी दूतावास चलाये जाने की खबर आयी है यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट) ने यहा एक आलीशान कोठी पर छापा मार कर फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने हर्ष वर्धन जैन नाम को शख्स को गिरफ्तार किया है.
#WATCH | Noida unit of UP STF busted an illegal embassy running in Ghaziabad and arrested Harsh Vardhan Jain, who was running an illegal West Arctic Embassy by taking a rented house in Kavinagar calling himself Consul/Ambassador of countries like West Arctica, Saborga, Poulvia,… pic.twitter.com/BX6vaTLESJ
— ANI (@ANI) July 23, 2025
जो खबरें सामने आ रही है, उसके अनुसार हर्षवर्धन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia ( वेस्ट आर्कटिक, साबोर्गा, पोल्विया और लोडोनिया) जैसे काल्पनिक देशों के राजदूत बताकर कई सालों से फर्जी दूतावास चला रहा था. यूपी आरोपी ने कविनगर गाजियाबाद में एक कोठी किरायेए पर ले रखी थी, वहां से वह West Arctica Embassy के नाम से फर्जी दूतावास चला रहा था.
यूपी एसटीएफ ने आरोपी के पास से चार डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियां, 12 फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सहित विदेश मंत्रालय की नकली मुहरें बरामद की हैं. एसटीएफ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि बरामद सामानों मे 34 अलग-अलग विदेशी कंपनियों और देशों की मोहरें, फर्जी प्रेस कार्ड, पैन कार्ड सहीत 44.7 लाख रुपये कैश शामिल हैं. फॉरेन करेंसी और कुल 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट भी मिली है.
एसटीएफ के अनुसार हर्षवर्धन लोगों को झांसा देने के लुए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित अन्या वीआईपी हस्तियों के साथ मॉर्फ की हुई तस्वीरों का इस्तेमाल करता था. सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर फर्जी फोटोज के जरिए लोगों को फंसाता था. उन्हें विदेशों में काम दिलाने के नाम पर ठगता था.
हवाला रैकेट और शेल कंपनियों से था उसका कनेक्शन
एसटीएफ ने खुलासा किया है कि हर्षवर्धन विदेश में नौकरी के नाम पर दलाली करता था. फर्जी दस्तावेज बनाता था और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला कारोबार करता था. 2011 में अवैध सैटेलाइट फोन रखने के मामले में उसके खिलाफ थाना कविनगर में केस दर्ज हुआ था.एसटीएफ ने कविनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.आरोपी से पूछताछ जारी है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment