Jeddah : मक्का में गर्मी से लगभग 550 हज यात्रियों की मौत होने की खबर है. इनमें सबसे ज्यादा 323 तो मिस्र के हैं. इन सभी यात्रियों की मौत भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण हुई है. एक राजनयिक ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मिस्र के 323 हज यात्रियों में एक को छोड़कर सभी की मौत गर्मी से हुई है. एक हज यात्री भीड़ में घायल हो गया. यह जानकारी मक्का के पास अल-मुआइसम में अस्पताल के मुर्दाघर से सामने आयी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार कुल मौतों की संख्या 577 हो गयी
राजनयिकों के अनुसार कम से कम जॉर्डन के 60 लोगों की भी मौत हुई है, हालांकि मंगलवार को अम्मान ने आधिकारिक तौर पर 41 लोगों की मौत की जानकारी दी थी. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार कुल मौतों की संख्या 577 हो गयी है. मक्का के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसम में कुल 550 शव पड़े होने की खबर है. सऊदी अधिकारियों के अनुसार, इस साल लगभग 18 लाख तीर्थयात्री हज में शामिल हुए. इनमें से 16 लाख दूसरे देश से आये थे.
मिस्र के विदेश मंत्रालय का बयान
सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में 51.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था. पिछले साल विभिन्न देशों के कम से कम 240 तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना सामने आयी थी. इनमें सर्वाधिक इंडोनेशियाई नागरिकों की मौत हुई थी.
ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और दिन के समय धूप में निकलने से बचने की सलाह
[wpse_comments_template]