
न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को मिली जमानत, SC ने कहा-गिरफ्तारी का आधार गलत

NewDelhi : न्यूज क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए गंभीर टिप्पणी की है. कोर्ट ने पूछा कि पुरकायस्थ की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील को सूचना दिये बिना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की जल्दबाजी क्यों की. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने तीन अक्टूबर 2023 को यूएपीए की धाराओं के तहत प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार किया था. उन पर राष्ट्र विरोधी समाचार प्रसारित प्रकाशित करने के लिए चीन से फंड लेने के गंभीर आरोप लगाये गये थे.