राजेश का चयन आईएट्एसएस फोरम फेलोशिप के लिए हुआ
Ranchi : 12 साल तक अखबार बेचने वाले रांची के राजेश का चयन आईएट्एसएस फेलोशिप के लिए हुआ है. राजेश 18 मई से 16 जुलाई तक जापान में 10 एशियाई देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजेश की माली हालत इतनी खराब थी कि वह अपनी शिक्षा का खर्च मैनेज करने के लिए रांची की गलियों और चाक-चौराहों पर अखबार बेचने लगे. इनका चयन इंटरनेशरल एसोसिएशन ऑफ ट्रैफिक एंड सेफ्टी सांइस फेलोशिप के लिए हुआ है. राजेश दिल्ली की रहनेवाली अन्य दो साथियों आयुषी और नैना के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. राजेश अपने परिवार में पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हाई स्कूल और उससे आगे की पढ़ाई की है. मारवाड़ी हाई स्कूल से पढ़ाई करने वाले राजेश ने संत जेवियर्स कॉलेज से बीए और एमए की पढ़ाई की है और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में आम लोगों के बीच जागरुकता लाने का काम करते रहे हैं. इसके अलावा राजेश देश और समाज़ में नेतृत्व निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. फिलहाल वे परिवार के साथ नामकुम के कालीनगर में रह रहे हैं.
प्रत्येक एशियाई देश के दो–दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे
कार्यक्रम में भारत के अलावा कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, मयांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम से भी दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे. भारत में आईएट्एसएस फोरम सचिवालय लीड इंडिया द्वारा आयोजित दो चरणों की कठिन आवेदन और इंटरव्यू प्रक्रिया द्वारा राजेश का चयन देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है.
संस्था का उद्देश्य एशिया में नेतृत्व कौशल विकसित करना है
1985 में स्थापित आईएट्एसएस फोरम एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान है, जिसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों में सर्वोत्तम गुण लाना है, जो एक दिन एशिया में भविष्य के नेता बनेंगे. यह फोरम एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां पेशेवर युवा एकत्रित होते हैं. संबंधित एशियाई देशों से युवा और उत्कृष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित करते हुए, यह प्रतिभागियों को सेमिनार, फील्ड स्टडी, ग्रुप स्टडी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से एक-दूसरे के देशों को समझने के साथ-साथ एशिया में वर्तमान मुद्दों को हल करने के प्रयास करने के अवसर प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन, 14 मई को उपस्थित होने कहा
Leave a Reply