Search

हॉर्स ट्रेडिंग मामले में अगली सुनवाई पांच जुलाई को

Ranchi : सीबीआई की विशेष अदालत में सोमवार को हॉर्स ट्रेडिंग मामले में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मदन मोहन शर्मा का बयान दर्ज किया गया. मामला 2010 में हुए राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है. अब इस मामले में अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी. बताते चलें कि इस मामले में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, एमएलए उमाशंकर अकेला और राजेश रंजन ट्रायल फेस कर रहे हैं. इस मामले को लेकर निगरानी थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने साल 2013 में जांच करते हुए चार्जशीट दाखिल किया था. इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-did-not-get-any-relief-from-sc-the-court-said-he-should-wait-for-hcs-decision/">केजरीवाल

को SC से राहत नहीं, कोर्ट ने कहा-HC के फैसले का करना चाहिए इंतजार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp