में भाजपा के प्रचार रथ पर हमले में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
लोगों का संदेह दूर होगा
डीसी ने कहा कि सिविल सोसायटी का अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पहुंच होती है. इनके माध्यम से कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को मॉबिलाइज किया जायेगा. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका मिल सके. इसे भी पढ़ें- ICFRE">https://lagatar.in/icfre-recruitment-for-junior-project-consultant-and-other-positions-see-update-here/38083/">ICFREने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट इन एनजीओ द्वारा कोविड-19 टीका को लेकर लोगों के मन में उठ रहे शंकाओं को भी दूर किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से रांची के अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था लोकेश मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब और विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि और पीएमयू सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/four-naxalites-were-killed-in-an-encounter-with-the-cobra-battalion-at-kumbhana-in-gaya-bihar/38391/">बिहार
के गया के कुंभना में कोबरा बटालियन के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये
Leave a Comment