Search

एनजीटी का निर्देश, पलामू में अवैध खनन की जांच कर रिपोर्ट दें DC, पूछा- सीओ को जानकारी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की

vinit upadhyay Ranchi : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में पलामू के पाण्डु प्रखंड स्थित ध्वजा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन  को रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. ग्रामीणों के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने पलामू के डीसी को यह निर्देश दिया है कि वह खुद जाकर ध्वजा पहाड़ की मौजूदा स्थिति की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर किसी भी तरह का खनन कार्य ना हो. इसे भी पढ़ें - निरसा">https://lagatar.in/nirsa-in-4-70-lakh-robbery-case-barakar-police-asked-businessmen-to-install-cctv/">निरसा

: 4.70 लाख लूट मामले में बराकर पुलिस ने व्यवसायियों से सीसीटीवी लगाने को कहा

ध्वजा पहाड़ पर किसी तरह का खनन कार्य किया गया है

इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर ध्वजा पहाड़ पर किसी तरह का खनन कार्य किया गया है. तो पलामू डीसी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही एनजीटी ने पलामू डीसी को यह भी निर्देश दिया है कि वह इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट 2 सप्ताह में एनजीटी को देंगे. एनजीटी ने इस बात की भी जानकारी मांगी है कि अगर सीओ को जानकारी थी कि ध्वजा पहाड़ पर अवैध खनन हो रहा है तो उन्होंने क्या कार्रवाई की? इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/adr-report-on-up-elections-criminal-cases-against-25-of-candidates-in-the-first-phase/">यूपी

चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp