सेंगेल अभियान पांच प्रदेशों में करेगा हेमंत सरकार का पुतला दहन : सालखन मुर्मू
दिसंबर माह में 100 प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
गौरतलब है कि दिसंबर 2021 माह में शिकायतों की 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निवारण के लिए झारखंड में आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है. समय पर शिकायतों का निवारण एवं गुणवत्तापूर्ण समापन से जहां लाभार्थियों का योजना के प्रति विश्वास बढ़ता है. लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करता है. उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वास्थ्य प्राधिकरण डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना झारखंड की टीम की प्रशंसा करते हुए बेंचमार्क स्थापित करने की ओर बढ़ते प्रयास की सराहना की है. इसे भी पढ़ें-फरवरी">https://lagatar.in/classes-from-class-1-to-12-will-open-from-february-letter-will-be-sent-to-disaster-management-department/">फरवरीसे खुलेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं!, आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा पत्र

Leave a Comment