Search

NHM ने की 126 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति, बिडिंग मॉडल से तय हुआ वेतन

  • बिडिंग मॉडल से हुआ वेतन निर्धारण.
  • प्रदर्शन के आधार पर होगा सेवा विस्तार.
  • 93 पदों के लिए फिर शुरू होगी प्रक्रिया.

Ranchi:  झारखंड सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 126 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली है. डॉक्टरों की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. नवनियुक्त डॉक्टों की पोस्टिंग राज्य के सरकारी अस्पतालों में की जायेगी.

 

जानकारी के मुताबिक एनएचएम ने संविदा पर 219 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 126 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है. यह नियुक्ति प्रक्रिया सेवा शर्तों और अनुबंध के तहत 3 वर्षों के लिए की जा रही है, जिसे विभागीय सचिव के अनुमोदन के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. 

 

नवनियुक्त डॉक्टरों के वेतन का निर्धारण बिडिंग मॉडल के तहत किया गया है. इस मॉडल के तहत इच्छुक डॉक्टरों को यह बताना था कि वे किस वेतन पर कार्य करना चाहेंगे. सबसे कम वेतन की बोली लगाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी गई. अधिकतम वेतन सीमा 3 लाख रुपये प्रतिमाह निर्धारित की गई थी.


विशेषज्ञों का हुआ चयन


जानकारी के मुताबिक 126 डॉक्टरों में जनरल सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, एमडी मेडिसिन, ईएनटी विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑप्थलमोलॉजिस्ट और ऑर्थोपेडिक जैसे स्पेशलिस्ट शामिल हैं.



एनएचएम के मुताबिक नव नियुक्त डॉक्टरों की सेवा अनुबंध आधारित होगी और प्रदर्शन अच्छा होने पर ही सेवा विस्तार दिया जा सकता है. साथ ही, सेवानिवृत्त डॉक्टरों को भी इस प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया गया.



विभाग ने 219 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरु की थी. लेकिन 126 डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया ही पूरी की जा सकी है. शेष बचे 93 पदों पर नियुक्ति के लिए एनएचएम जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक डॉक्टरों को झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (JRHMS) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आयु सीमा 21 से 70 वर्ष निर्धारित की गई है. आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता, पंजीकरण, अनुभव और अंक पत्र जैसे दस्तावेज़ जमा करने होंगे.

Follow us on WhatsApp