Search

हड़ताल पर गए NHM संविदाकर्मी, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर की बर्खास्तगी से हुए आक्रोशित

Ranchi: रांची के नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय एनएचएम कार्यालय के तमाम संविदा कर्मचारी स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी से नाराज हैं. कर्मचारियों ने अभियान निदेशक को पत्र के लिखा है. संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा अनुचित व्यवहार किया जाता है. साथ ही झूठे आरोप के साथ एकतरफा कार्रवाई की जाती है. इससे सभी संविदा कर्मियों का आत्मसम्मान आहत हुआ है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल का लिया निर्णय

कार्यालय में सुबह से ही अनुबंधित कर्मियों में गुस्सा और आक्रोश देखा गया. कार्यालय के सभी कर्मचारी इसलिए आक्रोशित थे की उनके स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके बाद कार्यालय के कर्मचारी एकजुट होकर बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया.

कर्मचारियों ने काम किया ठप

बर्खास्तगी से नाराज स्टेट ऑफिस के सभी अनुबंधित कर्मी और अधिकारियों ने अपना अपना काम छोड़ दिया और परिसर में बैठ गए. इस दौरान विभाग के सभी इकाइयों में कुर्सियां खाली रहीं और कोई भी स्टाफ दफ्तर में नहीं देखे गए.

संविदा कर्मियों की मांगें

- स्टेट प्रोग्राम मैनेजर ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी को वापस लिया जाए. - अन्य कर्मचारियों की सुनियोजित तरीके से बर्खास्तगी को तत्काल निरस्त किया जाए. - उच्च अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार एवं निराधार आरोप पर अंकुश लगाया जाए. - कोरोना महामारी के नियंत्रित स्थिति को देखते हुए पहले की तरह शनिवार और रविवार अवकाश के साथ कार्यपालक एवं राजपत्रित अवकाश बहाल की जाएं - पूर्व में निर्धारित किए गए एचआर पॉलिसी को मूर्त रूप देते हुए अविलंब लागू किया जाए. - सभी एनएचएम कर्मियों के इपीएफ कटौती का प्रावधान राज्य बजट में किया जाए. - 2020 के अप्रैल माह से अवकाश के दिनों में किए गए काम के विरुद्ध क्षतिपूर्ति अवकाश दी जाए. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/no-corona-positive-found-in-jamshedpur-today-vaccination-will-be-done-at-86-centers-tomorrow/">जमशेदपुर

में आज नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, कल 86 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp