माओवादी व अमन साहू गैंग को हथियार सप्लाई केस की जांच
झारखंड में भाकपा माओवादियों व अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले की जांच एनआईए ने शुरू की कर दी है. झारखंड एटीएस द्वारा दर्ज किये गये कांड (संख्या 01/2021) को एनआईए ब्रांच रांची ने नौ दिसंबर 2021 को टेकओवर करते हुए मामला (04/2021/NIA RNC) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एनआईए ने आईपीसी की धारा 120B, सीएलए एक्ट 17, यूए (पी) एक्ट 13,19,20,21 और आर्म्स एक्ट 25(1बी) ए /26/35 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एनआईए के एसपी शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जायेगी. इस मामले में एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार, ऋषि कुमार, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुहाजिद खान, अमन साहू और अरुण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है.लातेहार की रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की जांच
एनआईए ने लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र स्थित रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की जांच को टेकओवर किया है. गौरतलब है कि एनआईए ने लातेहार के गारू थाना में दर्ज केस संख्या 32/2017 और एनआईए केस संख्या आरसी 14/2017 के अनुसंधान के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची ने 18 अप्रैल 2021 केस संख्या आरसी 03/2021 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एनआईए ने इस मामले में सुधाकरण व उसकी पत्नी नीलिमा समेत 11 नक्सलियों को आरोपी बनाया है. प्रभु साव, बलराम उरांव, छोटू खेरवार, सुधाकरण, नीलिमा, प्रदीप चेरो, नीरज जी, रविंद्र गंझू, मृत्युंजय, विश्राम उरांव और मनोज सिंह को एनआईए ने नामजद आरोपी बनाया है. इसके अलावा एनआईए ने 110 अज्ञात नक्सलियों को भीसआरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें – सपा">https://lagatar.in/akhilesh-said-on-income-tax-raids-on-personal-secretarys-bases-including-sp-leader-bjp-scared-after-seeing-defeat-now-ed-cbi-will-also-come/">सपानेता सहित पर्सनल सेक्रेटरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर बोले अखिलेश, हार देख भाजपा डरी, अब ED, CBI भी आयेंगे
लांजी नक्सली हमले की एनआईए कर रही जांच
चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी गांव में चार मार्च 2021 को नक्सलियों द्वारा आईडी विस्फोट में तीन जवान शहीद हो गये थे. इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने तीन 2021 को टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया है. इस मामले में एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 120(B), 121, 121(A), 307, 302, 353 विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4, सीएलए एक्ट की धारा 17 और यूएपी की धारा 16,20,38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया है. एनआईए ने इस मामले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी समेत 33 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया है. इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए के डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गयी है.तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की जांच
एनआईए लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को आगजनी और गोलीबारी के मामले की जांच कर रही है. एनआईए की रांची ब्रांच ने 24 मार्च 2021 को कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 के तहत मामला दर्ज किया है. आर्म्स एक्ट धारा 25 (1) (b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4. यूएपीए धारा 10, 13, 16 (1), 20 और 23 के अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच में यह बात सामने आयी है कि अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने शाहरुख और प्रदीप गंझू समेत अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर हत्या, जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने की साजिश रची थी. इस मामले में एनआईए सुजीत सिन्हा, अमन साहू समेत 17 लोगों पर चार्जशीट दायर किया है. इसे भी पढ़ें – शत">https://lagatar.in/despite-the-claim-of-100-electrification-electricity-has-not-yet-reached-in-7-villages/">शतप्रतिशत विद्युतीकरण के दावे के बाद भी 7 गांवों में अब तक नहीं पहुंची बिजली [wpse_comments_template]
Leave a Comment