Search

NIA ने किया उजागर, जम्मू-कश्मीर में आईएस संस्थाओं को पैसे भेज रहा है  केरल का PRO आईएस मॉड्यूल

NewDelhi :  केरल आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी  (एनआईए) ने कर्नाटक और कश्मीर के कई स्थानों पर बुधवार को छापा मारा. एनआईए के अनुसार केरल में एक इस्लामिक स्टेट समर्थक संगठन जम्मू-कश्मीर में आईएस संस्थाओं को पैसे भेज रहा था. कहा कि बांदीपोरा के कुछ संदिग्ध ISIS के लिए फंड जमा कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pegasus-espionage-case-cjis-question-if-your-phone-is-hacked-then-why-not-register-an-fir/124618/">

 पेगासस  जासूसी मामला :  सीजेआई का सवाल, आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर FIR दर्ज क्यों नहीं करवाई?

क्रॉनिकल फाउंडेशन जिहाद के लिए युवाओं का ब्रेन वास करता है

जानकारी के अनुसार क्रॉनिकल फाउंडेशन नामक एक इंस्टाग्राम चैनल है जिसके 5,000 फॉलोअर्स है. कहा जा रहा है कि इस चैनल के जरिए सशस्त्र जिहाद के लिए युवाओं का ब्रेन वास किया जाता है. बता दें कि एनआईए ने जिन जगहों पर रेड की, उनमें कांग्रेस के एक पूर्व विधायक इदिनाब्बा का आवास भी शामिल है, जिनका 2009 में निधन हो गया था. एनआईए का आरोप है कि पूर्व विधायक का बेटा बीएम बाशा और बहू आईएसआईएस के सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/the-wire-disclosed-before-hearing-in-supreme-court-sc-officers-were-also-spied/124610/">सुप्रीम

कोर्ट में सुनवाई से पहले द वायर का खुलासा – SC के अफसरों की भी हुई जासूसी

पूर्व विधायक के बेटे ने इंस्टाग्राम चैनल किया था सब्सक्राइब

पूर्व विधायक के बेटे का रियल एस्टेट का बिजनेस है. एनआईए को उनपर शक तब हुआ जब उन्होंने देखा इंस्टाग्राम चैनल को सब्सक्राइब किया था. एनआईए ने मार्च में संदिग्ध मोहम्मद अमीन, मुशाद अनुवर और डॉ रहीस की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया था. बुधवार की तलाशी उनसे पूछताछ और जब्त डिजिटल डेटा के पर आधारित थी. पूछताछ के बाद कर्नाटक और कश्मीर के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने आरोप लगाया कि अमीन, जो केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है, समूह का प्रमुख था और आईएसआईएस मीडिया नेटवर्क में सक्रिय था. वह अफगानिस्तान के खुरासान में आईएस के हेंडलर्स के संपर्क में था और उसकी दक्षिणपंथी समर्थकों और मीडिया संगठनों को निशाना बनाने की योजना थी.एनआईए ने आरोप लगाया है कि वह आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बना रहा था. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishor-resigns-as-principal-advisor-of-punjab-cm-captain-amarinder-singh/124552/">प्रशांत

किशोर का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा

  इंस्टाग्राम ग्रुप एक साल से सक्रिय है

इंस्टाग्राम ग्रुप एक साल से सक्रिय है. यह इस साल की शुरुआत में ही खुफिया एजेंसियों के निशाने पर आ गया. सूत्रों के अनुसार आईएस मॉड्यूल के ग्रुप ने इंस्टाग्राम के जरिए युवाओं को प्रभावित करने का विकल्प इसलिए चुना क्योंकि यह फेसबुक और यूट्यूब की तुलना में युवाओं में अधिक लोकप्रिय था. एनआईए का कहना है कि संगठन के कुछ सदस्य टेलीग्राम चैनल भी चला रहे थे.

केरल से लापता बाशा की बेटी आईएसआईएस में शामिल हो चुकी है 

इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बेंगलुरु से सुबह पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी. इदिनाब्बा के बेटे बीएम बाशा इस घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई इस संदेह के आधार पर की गयी कि परिवार के सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के साथ कथित संबंध हैं. 25 अधिकारियों का दल चार कारों में सवार होकर सुबह उल्लाल के मस्तिकत्ते पहुंचा. बता दें कि टीम को शहर की पुलिस सुरक्षा दे रही है. उनके अनुसार संदेह है कि बाशा की बेटी, जो कई वर्ष पहले केरल से लापता हो गयी थी, आईएसआईएस में शामिल हो चुकी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp