पेगासस जासूसी मामला : सीजेआई का सवाल, आपका फोन हैक हुआ है, तो फिर FIR दर्ज क्यों नहीं करवाई?
क्रॉनिकल फाउंडेशन जिहाद के लिए युवाओं का ब्रेन वास करता है
जानकारी के अनुसार क्रॉनिकल फाउंडेशन नामक एक इंस्टाग्राम चैनल है जिसके 5,000 फॉलोअर्स है. कहा जा रहा है कि इस चैनल के जरिए सशस्त्र जिहाद के लिए युवाओं का ब्रेन वास किया जाता है. बता दें कि एनआईए ने जिन जगहों पर रेड की, उनमें कांग्रेस के एक पूर्व विधायक इदिनाब्बा का आवास भी शामिल है, जिनका 2009 में निधन हो गया था. एनआईए का आरोप है कि पूर्व विधायक का बेटा बीएम बाशा और बहू आईएसआईएस के सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/the-wire-disclosed-before-hearing-in-supreme-court-sc-officers-were-also-spied/124610/">सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई से पहले द वायर का खुलासा – SC के अफसरों की भी हुई जासूसी
पूर्व विधायक के बेटे ने इंस्टाग्राम चैनल किया था सब्सक्राइब
पूर्व विधायक के बेटे का रियल एस्टेट का बिजनेस है. एनआईए को उनपर शक तब हुआ जब उन्होंने देखा इंस्टाग्राम चैनल को सब्सक्राइब किया था. एनआईए ने मार्च में संदिग्ध मोहम्मद अमीन, मुशाद अनुवर और डॉ रहीस की गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया था. बुधवार की तलाशी उनसे पूछताछ और जब्त डिजिटल डेटा के पर आधारित थी. पूछताछ के बाद कर्नाटक और कश्मीर के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने आरोप लगाया कि अमीन, जो केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है, समूह का प्रमुख था और आईएसआईएस मीडिया नेटवर्क में सक्रिय था. वह अफगानिस्तान के खुरासान में आईएस के हेंडलर्स के संपर्क में था और उसकी दक्षिणपंथी समर्थकों और मीडिया संगठनों को निशाना बनाने की योजना थी.एनआईए ने आरोप लगाया है कि वह आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बना रहा था. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishor-resigns-as-principal-advisor-of-punjab-cm-captain-amarinder-singh/124552/">प्रशांतकिशोर का पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा

Leave a Comment