Search

NIA को मिली सफलता, दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से ISIS का सक्रिय सदस्य दबोचा गया

NewDelhi : स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दिल्ली में तलाशी अभियान चलाने के क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है. खबर है कि NIA ने आईएसआईएस मॉड्यूल (ISIS Module) मामले की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक संदिग्घ को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार संदिग्ध Bihar का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें : क्यूबा">https://lagatar.in/cuba-lightning-fell-on-oil-reserves-fire-spread-like-forest-black-smoke-rose-121-people-were-scorched-17-missing/">क्यूबा

: तेल भंडार पर आकाशीय बिजली गिरी, दावानल का तरह फैली आग, काले धुएं का गुबार उठा, 121 लोग झुलसे, 17 लापता

आरोपी  आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है

थोड़ा पीछे जायें तो एनआईए द्वारा 25 जून को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जान लें कि देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं इस बीच आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में एक शख्स की गिरफ्तारी से हलचल मच गयी है. बताया जा रहा कि गिरफ्तारी जामिया के छात्रों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर हुई है,उस पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/mandeep-kaur-from-uttar-pradesh-commits-suicide-in-new-york-due-to-harassment-of-husband-nri-marriage-has-more-than-50000-criminal-cases-registered/">उत्तर

प्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं

फंड लेने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल!

आरोप है कि मोहसिन देश के साथ विदेशों में आंतकी संगठन का समर्थन करने वालों से फंड जमा करता था और इन पैसों को वह आतंकियों की मदद के लिए सीरिया और अन्य जगहों पर भेज देता था, कहा जा रहा है कि फंड लेने के लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करता था. इसे भी पढ़ें : BSNL">https://lagatar.in/minister-ashwini-vaishnav-warned-bsnl-employees-work-or-else-they-will-forcibly-give-vrs/">BSNL

कर्मचारियों को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेताया, काम करें नहीं तो जबरन वीआरएस दे देंगे

पिछले दिनों बिहार से कई संदिग्ध पकड़े गये थे.

बता दें कि पिछले दिनों बिहार से कई संदिग्ध पकड़े गये थे. तब फुलवारी शरीफ आतंक मॉड्यूल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई कनेक्शन के सामने आने के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे थे. ताजा खुलासा यह हुआ था कि दोहा की रास लाफेल संस्था पैन इंडिया मूवमेंट चला रही थी. इसके तहत कट्टरपंथ को फैलाने के लिए मुस्लिम स्कूलों और कॉलेजों में टैलेंट सर्च के बहाने साजिश की जा रही थी. स्कूलों और कॉलेजों के मुस्लिम बच्चों को ब्रेन वाश किये जाने की तैयारी की जा रही थी. बच्चों के मन में देश के प्रति नफरत भरने की तैयारी की जा रही थी. इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि दोहा की संस्था रास लाफेल पीएफआई को फंडिंग करती थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp